Ajmer Municipal Corporation: More than 500 councilor candidates from 80 wards in BJP
Ajmer Municipal Corporation: More than 500 councilor candidates from 80 wards in BJP

अजमेर नगर निगम: भाजपा में 80 वार्डों से 500 से अधिक पार्षद पद के उम्मीदवार

अजमेर, 09 जनवरी(हि.स.)। नगर निगम चुनाव को लेकर प्रत्येक वार्डों से आए आवेदकों के फार्मो की छटनी का कार्य भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर के मंडल स्तर पर शुरू हो गया। मीडिया प्रभारी अनीश मोयल ने बताया कि अब तक अजमेर नगर निगम चुनाव के 80 वार्डों से 500 से अधिक पार्षद पद के उम्मीदवार के लिए आवेदकों के आवेदन भारतीय जनता पार्टी के पास आ चुके हैं। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष प्रियशील हाडा ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर आमजन में भाजपा के प्रति विश्वास है। प्रत्येक वार्ड से भाजपा का पार्षद बनना तय है। उनके आधार अजमेर नगर निगम में भाजपा का बोर्ड निश्चित रूप से बनेगा। 10 जनवरी को निकाय चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी के अजमेर आगमन पर यदि कोई आवेदक प्रभारी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर आवेदन करना चाहेगा तो दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक लक्ष्मी नैंन समारोह स्थल पर मिल सकता है । मीडिया संपर्क प्रमुख रचित कच्छावा ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा अजमेर नगर निगम चुनाव के सफल संचालन के लिए निकाय चुनाव संयोजक के रूप मे निवर्तमान महापौर धर्मेंद्र गहलोत व सह संयोजक निवर्तमान उपमहापौर सम्पत सांखला को बनाया गया साथ ही संभाग प्रभारी प्रसन मेहता की सहमति से किशनगढ़ निकाय के समन्वयक के रूप में पूर्व भाजपा देहात जिलाध्यक्ष बी पी सारस्वत को नियुक्त किया गया हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in