ajmer-division-is-first-in-kpi-index-of-entire-railway
ajmer-division-is-first-in-kpi-index-of-entire-railway

अजमेर मंडल सम्पूर्ण रेलवे के केपीआई इंडेक्स में फिर प्रथम

अजमेर, 24 फरवरी(हि.स.)। अजमेर मंडल ने रेलवे बोर्ड द्वारा जारी की परफॉर्मेंस इंडेक्स(के पी आई) में संपूर्ण रेलवे में एक बार फिर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। केपीआई रेंकिंग के अंतर्गत रेल राजस्व के अलावा समय पालन, आधारभूत ढांचा का विकास, सुरक्षा कार्य तथा व्यापार व वित्तीय परफॉर्मेंस सहित विभिन्न बिंदु शामिल होते हैं, इन सभी बिंदुओं पर खरा उतरते हुए अजमेर मंडल ने केपीआई इंडेक्स में सम्पूर्ण रेलवे के मंडलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने मीडिया को बताया कि जनवरी 2021 की जारी ताजा के पी आई रैंकिंग में अजमेर मंडल ने संपूर्ण भारतीय रेलवे के 68 रेल मंडलों में से एक बार फिर से प्रथम स्थान प्राप्त किया है । अजमेर मंडल ने कुल 85 अंक में से 81.3 अंक अर्थात 95.6 प्रतिशत अंक अर्जित किए जो कि सभी मंडलों में सर्वाधिक है। के पी आई रैंकिंग के मानकों के अंतर्गत सेफ्टी कार्यों में अजमेर मंडल ने 15 में से 14.7 अंक अर्थात 97.9 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। व्यापार व वित्तीय परफॉर्मेंस में 20 में से 18. 2 अर्थात 91ः अंक प्राप्त किये। गतिशीलता, प्रवाह क्षमता और क्षमता प्रयोग में 20 में से 20 अंक अर्थात 100: अंक प्राप्त किये। आईसीएमएस से असेट्स रिलायबिलिटी की मद में 15 में से 13.7 अंक अर्थात 91.3: और समयपालन में 15 में से 14.7 अंक अर्थात 97.9: अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in