ajmer-discom39s-rs-1110-crore-recovery-balance-responsibility-entrusted-to-feeder-in-charges
ajmer-discom39s-rs-1110-crore-recovery-balance-responsibility-entrusted-to-feeder-in-charges

अजमेर डिस्कॉम की 1110 करोड़ की रिकवरी शेष, फीडर प्रभारियों को सौंपी जिम्मेदारी

अजमेर, 11 मार्च(हि.सं )। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने विद्युत बिल के बकाया 1110 करोड़ रुपये की रिकवरी के लिए फीडर इंचार्ज, इंजीनियर, लेखाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। इन सभी से प्रतिदिन 20 उपभोक्ताओं से सम्पर्क कर बिल भुगतान की राशि लाने को कहा गया है। बिल जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएंगे। प्रबन्ध निदेशक ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे भुगतान समय पर करें ताकि निगम की आर्थिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहे। डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने मीडिया को बताया कि निगम क्षेत्र के 11 जिलों में करीब 6.88 लाख उपभोक्ताओं के विद्युत बिल उपभोग के 1110 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे अपना बिल भुगतान समय पर करें ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके। निगम ने इसके लिए पूरी टीम को अभियान के रूप में काम करने के निर्देश दिए हैं।जो उपभोक्ता समय पर बिल जमा कराने से आनाकानी कर रहे है उनके कनेक्शन काटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि डिस्कॉम के 5 लाख 36 हजार 58 उपभोक्ता ऎसे है जिन पर 5 हजार से 20 हजार रुपयों का विद्युत बिल बकाया है। इन उपभोक्ताओं पर निगम का कुल 408 करोड़ 14 लाख 44 हजार रुपए का बकाया है। इसी तरह एक लाख 10 हजार 292 उपभोक्ता ऎसे है जिन पर 20 से 50 हजार रुपयों का विद्युत बिल बकाया है। ऎसे उपभोक्ताओं पर निगम का कुल 256 करोड़ 73 लाख 62 हजार रूपए बकाया है। इसी प्रकार 25 हजार 474 ऎसे उपभोक्ता है जिन पर 50 हजार से एक लाख रुपयों के विद्युत बिल बकाया हैए ऎसे उपभोक्ताओं से निगम का कुल 136 करोड़ 49 लाख 7 हजार 164 रुपयों का बकाया है। निगम के 16 हजार 568 ऎसे उपभोक्ता है जिन पर एक लाख रुपयों से अधिक का बकाया है, ऎसे उपभोक्ताओं से निगम का कुल 308 करोड़ 74 लाख 92 हजार 117 रुपयों का बकाया है। भाटी ने राजस्व वसूली अभियान की समीक्षा कर सभी फीडर इंचार्जों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे उपभोक्ताओं से आपसी समझाइश कर बकाया राशि की वसूली करें। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in