अजमेर संसदीय क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों को पीएम केयर फण्ड से मिले 74 वेन्टीलेटर
अजमेर संसदीय क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों को पीएम केयर फण्ड से मिले 74 वेन्टीलेटर

अजमेर संसदीय क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों को पीएम केयर फण्ड से मिले 74 वेन्टीलेटर

अजमेर, 27 जुलाई (हिस)। संसदीय क्षेत्र अजमेर के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों को प्रधानमंत्री केयर फण्ड से 74 नवीन वेंटीलेटर प्राप्त हुए है। जिसमें संभाग मुख्यालय पर स्थित प्रमुख चिकित्सा संस्थान राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय को 50, किशनगढ़ उपखण्ड पर स्थित राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय को 14 एवं केकडी स्थित राजकीय चिकित्सालय को 10 वेन्टीलेटर प्राप्त हुए है। जानकारी के अनुसार जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में अब तक 85 वेंटीलेटर की उपलब्धता थी जो अब बढ़कर 135 हो गई है , केकडी स्थित चिकित्सालय में पहले 2 वेन्टीलेटर थे जो कि अब बढ़कर 12 हो गए हैं वहीं किशनगढ़ स्थित राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय को आजादी के 70 साल बाद पहली बार वेंटीलेटर प्राप्त हुए हैं जिनकी संख्या 14 है जो कि उल्लेखनीय उपलब्धि है। कोरोना संक्रमण के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी सांसदों के सांसद निधि को आगामी दो वर्ष के लिए डेफर कर इसका उपयोग देश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के सर्वांगीण एवं उच्चतर स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास एवं विस्तार के लिए किए जाने का दूरदर्शी निर्णय लिया था। जिसका ही यह परिणाम है। सांसद भागीरथ चौधरी ने अजमेर संसदीय क्षेत्र के उक्त प्रमुख चिकित्सा संस्थानों को 74 वेन्टीलेटर की उपलब्धता कराने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन का आभार ज्ञापित किया है। उक्त वेंटीलेटर सुविधा में वृद्धि हो जाने के साथ साथ उपखण्ड स्तर पर इसकी उपलब्धता से अजमेर संसदीय क्षेत्र की चिकित्सा सुविधाओं में कोविड के चलते विशेष सुविधा आम जन को मिल पाएगी। ये वेंटीलेटर क्रिटीकल कोविड रोगियों के लिए संजीवनी का काम करेंगें। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in