aiudf-mla-candidates-fenced-off-left-for-assam
aiudf-mla-candidates-fenced-off-left-for-assam

एआईयूडीएफ के विधायक प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी खत्म, असम के लिए रवाना

जयपुर, 16 अप्रैल (हि. स.)। असम में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) पार्टी के विधायक प्रत्याशी होटल फेयरमाउंट से शुक्रवार को विदा हो गए हैं। असम विधायक प्रत्याशियों की होटल फेयरमाउंट में बाड़ाबंदी की गई थी। करीब आठ दिन रुकने के बाद सभी विधायक प्रत्याशी होटल फेयरमाउंट से शुक्रवार को रवाना हो गए। इन सभी विधायकों ने सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात के बाद जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट के जरिए असम जाने का कार्यक्रम है। असम एआईयूडीएफ पार्टी के विधायक प्रत्याशी नौ अप्रैल को राजधानी जयपुर की होटल फेयरमाउंट में पहुंचे थे, जहां पर उनकी लग्जरी मेहमाननवाजी की जा रही थी। सरकार के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी और विधायक रफीक खान को विधायक प्रत्याशियों के मेहमाननवाजी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इससे पहले भी देश में सियासी संकट के दौर में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गुजरात विधायक प्रत्याशियों को राजधानी जयपुर के होटल में ही बाड़ाबंदी में रखा गया था। देश में जब-जब कथित सियासी संकट आया तो कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भरोसा जताया है। पिछले वर्ष राजस्थान में सियासी संकट के समय राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को भी होटल फेयरमाउंट में ही रखा गया था। एक बार फिर असम विधानसभा चुनाव को लेकर खरीद-फरोख्त के डर से असम विधायक प्रत्याशियों को भी कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में जयपुर की होटल फेयरमाउंट में ही रखा गया। पिछले दिनों असम कांग्रेस के विधायकों को भी जयपुर लाने की चर्चाएं सामने आ रही थी। हालांकि, इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया था। मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी का कहना था कि किसी भी पार्टी के कोई भी नेता हमारी शरण में आएंगे तो हम उनकी मेहमाननवाजी करेंगे। चाहे वह भारतीय जनता पार्टी हो या अन्य दल, हमें किसी भी प्रदेश की राजनीति से मतलब नहीं, हमारा काम केवल उनकी देखभाल और मेहमाननवाजी करना है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in