जैसलमेर में शुक्रवार से फिर से शुरू होगी विमान सेवा

air-service-in-jaisalmer-will-resume-from-friday
air-service-in-jaisalmer-will-resume-from-friday

जैसलमेर, 11 फरवरी(हि.स.)। जैसलमेर के होटल-रिसोर्ट्स, टूर-ट्रॉवेल्स सहित पर्यटन जगत से जुड़े प्रतिनिधियों की भागीदारी तथा जिला कलेक्टर आशीष मोदी की पहल से जैसलमेर में शुक्रवार 12 फरवरी से फिर से हवाई सेवाओं की शुरुआत होने जा रही है, इससे जैसलमेर जिले में आने वाले पर्यटकों को सहूलियत होने के साथ ही पर्यटन विकास एवं होटल सहित अन्य उद्योगों को भी सम्बल मिलेगा। स्पाईस जेट की पहली फ्लाईट दिल्ली से यात्रियों को लेकर 12 फरवरी, शुक्रवार दोपहर बाद एक बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचेगी। हवाई सेवाओं की फिर से शुरूआत को लेकर जैसलमेर जिले के होटल, रिसोर्ट्स, टूर एण्ड ट्रॉवेल्स तथा पर्यटन जगत से संबंधित प्रतिनिधियों के साथ ही जैसाणवासियों में हर्ष और उत्साह का माहौल है। जैसलमेर पहुंच रही पहली फ्लाईट में जैसलमेर आ रहे यात्रियों की एयरपोर्ट पर अगवानी के साथ भावभीना स्वागत किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन तथा सभी संबंद्ध क्षेत्रों के प्रतिनिधियों द्वारा योजना बनाई गई है। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी, एयरपोर्ट निदेशक तथा पर्यटन विकास से संबंधित विभिन्न प्रतिष्ठानों व संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। हिंदुस्थान समाचार/चंद्रशेखर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in