aid-of-rs-one-lakh-87-thousand-presented-to-the-chief-minister39s-relief-fund-ceo-presented-an-amount-of-twenty-five-thousand
aid-of-rs-one-lakh-87-thousand-presented-to-the-chief-minister39s-relief-fund-ceo-presented-an-amount-of-twenty-five-thousand

मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख 87 हजार रुपये की सहायता राशि भेंट, सीईओ ने पच्चीस हजार की राशि भेंट की

डूंगरपुर, 07 मई (हि.स.)। महामारी के इस चुनौती भरे दौर में कोरोना प्रभावित व्यक्तियों की सहायतार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष में शुक्रवार को कुल एक लाख 87 हजार रुपयें की राशि भेंट की गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डूंगरपुर अंजली राजौरिया ने पहल करते हुए कोरोना प्रभावित व्यक्तियों के सहायतार्थ राशि 25,000 रुपये का चैक जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला को भेंट किया। इसके साथ ही पंचायत समिति सागवाडा के अधिकारीगण-कर्मचारी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं कनिष्ठ लिपिक व ग्राम रोजगार सहायक द्वारा कोविड-19 से प्रभावित व्यक्तियों के सहायतार्थ राशि 1 लाख 62 हजार रूपये जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला को मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया के सानिध्य में भेंट किये गये है। इस अवसर पर जिला कलक्टर ओला ने इस पुनीत कार्य के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पंचायत समिति सागवाडा के कार्मिकों की सराहना की। इससे पूर्व जिला परिषद् पंचायती राज विभाग के महेश जोशी समन्वयक आईईसी द्वारा 6 हजार 500 तथा रोहित चौबीसा ने 10 हजार की राशि भी भेंट की। उक्त जानकारी आईईसी महेश जोशी ने दी। हिंदुस्थान समाचार / संतोष व्यास/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in