after-the-death-of-parents-the-former-mla-left-both-children-for-cuttack
after-the-death-of-parents-the-former-mla-left-both-children-for-cuttack

माता पिता के मृत्यु के बाद पूर्व विधायक ने दोनों बच्चों को किया कटक के लिए रवाना

चित्तौड़गढ़, 20 अप्रैल (हिस)। शहर के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में कोरोना से शिक्षिका के मौत के दूसरे दिन ही पति के मौत के बाद दोनों जुड़वा बच्चों का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया। टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आते ही पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने दोनों बच्चों को उड़ीसा के कटक जिले में उनके मामा के पास भेज दिया। बच्चों के मामा कटक जिले ने पुलिस उप अधीक्षक है। मंगलवार को पूर्व विधायक जाड़ावत ने बच्चों के लिए उदयपुर से भुवनेश्वर के लिए फ्लाइट टिकट करवायी और उन्हें समाज कल्याण विभाग के कार्यालय से विदा किया। जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता महेंद्र शर्मा ने बताया कि पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने सेंती के ब्रह्मपुरी में रहने वाली शिक्षिका और उनके पति के मौत के बाद दोनों जुड़वा बच्चों की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट आते ही उन्हें समाज कल्याण विभाग के कार्यालय से उदयपुर के लिए रवाना किया। जहां फ्लाइट के जरिये उन्हें भुवनेश्वर भेजा जाएगा। वहां उड़ीसा राज्य के कटक जिले में पुलिस उप अधीक्षक के पद पर कार्यरत बच्चों के मामा उन्हें लेने आएंगे। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए उनके साथ सुरक्षा गार्ड राजेश कुमार शर्मा को उनके साथ भेजा गया है। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, उप सभापति कैलाश पँवार, चित्तौड़गढ़ बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रमेश दशोरा, समाज कल्याण विभाग के निदेशक जेपी अरोड़ा, सहायक निर्देशक बाल अधिकारिता विभाग डॉ. टीना अरोड़ा, समाज कल्याण एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारी गण मौजूद थे। हिंदुस्थान समाचार/अखिल/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in