after-sp-now-3-police-officers-removed-from-sirohi-many-police-officers-on-radar
after-sp-now-3-police-officers-removed-from-sirohi-many-police-officers-on-radar

एसपी के बाद अब सिरोही से 3 थानाप्रभारियों को हटाया, कई पुलिस अधिकारी रडार पर

सिरोही, 09 जून (हि.स.)। सिरोही में शराब तस्करों के गठजोड़ और कथित लेन-देन के आरोप में फंसे सिरोही एसपी हिम्मत अभिलाष को हटाने के बाद आईजी ने बुधवार को एक आदेश जारी कर सिरोही जिले के तीन थानाप्रभारियों का स्थानांतरण कर दिया। शराब तस्करी के मामले को लेकर इनकी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही थी। हाल ही में सिरोही में शराब तस्करों के गठजोड़ और कथित लेन-देन के आरोप में फंसे सिरोही एसपी हिम्मत अभिलाष को हटा कर पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र किशनगढ़ (अजमेर) के प्राचार्य पद पर लगाया गया हैं तथा धर्मेन्द्र सिंह यादव को सिरोही एसपी पद पर स्थानांतरित किया गया है। इससे पहले यादव जोधपुर पुलिस उपायुक्त पूर्व पुलिस आयुक्तालय जोधपुर में कार्यरत थे। सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष के तबादले के बाद अब आबूरोड के सदर थाना, रीको और सिटी थाने में कार्यरत थानाधिकारियों के तबादले हो गए। इनके स्थान पर तीन नए थानाधिकारियों को सिरोही स्थानांतरित किया गया है। जोधपुर रेंज के आईजी नवज्योति गोगोई ने बुधवार को एक आदेश जारी किया। इसमें सिरोही जिले के रीको थाने के थानाधिकारी राणसिंह को रीको से जैसलमेर स्थानांतरित किया। जबकि, सिरोही के सदर थानाधिकारी देवीसिंह का स्थानांतरण जैसलमेर व आबूरोड शहर थानाधिकारी ओमप्रकाश को बाड़मेर लगाया गया है। पाली जिले के बाली थानाप्रभारी बलभद्र सिंह व सदर थानाप्रभारी भंवरलाल पटेल का स्थानांतरण सिरोही जिले में किया गया हैं। इसके साथ ही जोधपुर ग्रामीण से राजीव भादू का सिरोही जिले में स्थानांतरण किया गया। पाली के सदर व बाली थाने की कमान किसे सौंपी जाएगी इसको लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो सका हैं। आशंका जताई जा रही हैं कि पुलिस लाइन से ही किन्हीं काबिल अफसरों का इन थानों की कमान सौंपी जाएगी। सिरोही जिले से पुलिस की मिलीभगत से बड़ी मात्रा में गुजरात में शराब सप्लाई होने का इनपुट मिलने के बाद आबकारी आयुक्त ने प्रदेश के पांच टॉप अफसरों से गुप्त ऑपरेशन करवाया था। जिन्होंने सिरोही की स्थानीय पुलिस व आबकारी को पूरी कार्रवाई से दूर ही रखा तथा 30 मई की अलसुबह सिरोही जिले के रोहिड़ा में बाड़े में दबिश दी। जहां बने गोदाम में हरियाणा-पंजाब निर्मित शराब की 1880 पेटियां बरामद करने के साथ ही 11 जनों को गिरफ्तार किया था। पकड़ी गई शराब की बाजार कीमत करीब दो करोड़ थी। इतने बड़े पैमाने पर तस्करी को लेकर पुलिस अधीक्षक सिरोही सहित कई पुलिस अधिकारी संदेह के घेरे में आ गए थे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in