After getting concrete information, action will definitely be taken against corruption: IPS Singla
After getting concrete information, action will definitely be taken against corruption: IPS Singla

पुख्ता जानकारी मिलने के बाद निश्चित तौर पर होगी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई : आईपीएस सिंगला

बीकानेर, 18 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान के बीकानेर में पिछले दो वर्षों से खाली पड़े भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक (एसीबी एसपी) का पदभार सोमवार को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी गगनदीप सिंगला ने संभाल लिया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ पॉलिसी जीरो टोलरेंस और एसीबी मुख्यालय जयपुर की प्राथमिकताएं जो निर्धारित की गयी है उस पर कार्य किया जाएगा। साथ ही बीकानेर संभाग में अधिकारियों को साथ लेकर इन प्राथमिकताओं पर फोकस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रमुख प्राथमिकताओं में संगठित तौर पर भ्रष्टाचार जो भी कर्मचारी, अधिकारी कर रहे हैं उस पर अंकुश लगाना, आय से ज्यादा अर्जित मामलों को देखना, केंद्र और राज्य सरकार की जो भी फ्लैगशिप योजनाएं चल रही है उसमें भी संगठित तौर पर चल रहे भ्रष्टाचार पर आकस्मिक चेकिंग करके पुख्ता जानकारी मिलने के बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी। एक प्रश्न के उत्तर में आईपीएस सिंगला ने बताया कि जो भी अधिकारी या राज्यकर्मी रिश्वत लेता है उसकी पुख्ता जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई निश्चित तौर पर की जाएगी। जो भी परिवादी करेप्शन की शिकायत करता है, उस पर तुरंत कार्रवाई हो ऐसे प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बीकानेर संभाग के लोगों को अपनी ओर से मैसेज दिया कि किसी भी सरकारी कार्य के लिए यदि कर्मचारी या अधिकारी के समक्ष भ्रष्टाचार की बात आती है तो तुरंत प्रभाव से उनके जेहन में लाएं और टोल फ्री नंबर 1064 को गांव-गांव ढाणी-ढाणी पहुंचाएं। सैंट्रलाईज वाट्सअप नं 9413502834, तथा अपने पर्सनल नंबर 8003308859 भी शेयर किए जिसमें बताया कि कोई भी सूचना प्राप्त होने पर भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in