मानसून में रोडवेज के चालकों व परिचालकों के लिए एडवायजरी जारी

advisory-issued-for-drivers-and-operators-of-roadways-in-monsoon
advisory-issued-for-drivers-and-operators-of-roadways-in-monsoon

जयपुर, 22 जून (हि.स.)। रोडवेज ने लोगों व यात्रियों की सुरक्षा के लिये सभी मुख्य प्रबन्धकों को आगार, बस स्टैण्ड तथा बसों के संचालन के सम्बन्ध में आवश्यक सावधानी के लिये दिशा-निर्देश जारी किये है। रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह ने बताया कि चालकों को निर्देश दिया गया हैं कि यदि सड़क़- पुल पर बहते पानी का स्तर डेढ़ फीट अथवा ज्यादा हो तो ऐसी स्थिति में वाहन को पानी में से नही निकाला जाएंं। चालक द्वारा पानी बहाव क्षेत्र में गति नियंत्रण रखने के लिए केवल प्रथम गियर का ही उपयोग करें। रपट पर पानी हो तो पानी की गहराई व बहाव की गति को सावधानी पूर्वक देखकर पूर्ण रूप से संतुष्ट होने पर रपट को पार किया जाएं। घाट क्षेत्र, नदी, पुल, रपट, तीखे मोड़, घनी आबादी क्षेत्र, स्कूल, औषधालय, टोल बूथ, मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग इत्यादि स्थानों को ध्यान में रखते हुए दर्शाये जाने वाले यातायात संकेतों की पालना करते हुये वाहन का सावधानी पूर्वक संचालन करें। सिंह ने बताया कि चालकों के लिये विशेष सावधानी बरतने जैसे घुमाव पर वाहन को धीमी गति, वाहन को कच्चे में उतारते समय सावधानी, कम रोशनी की स्थिति में वाहन को धीमी गति से संचालन, रात्रि में यदि वाहन मार्ग पर किसी कारणवश खड़ी करनी हो तो वाहन की ब्रेकलाईट व इंडिकेटर चालू तथा वर्षा ऋतु में वाहन को बिजली के तार, ट्रांसफार्मर, भारी पेड़ के नीचे खड़ी ना करें। सिंह ने मंगलवार को आदेश जारी कर सभी मुख्य प्रबन्धकों को भी निर्देशित किया हैं कि मानसून के दौरान आवश्यक सावधानी बरतने के सम्बन्ध में सभी को जानकारी दी जाएं। स्थानीय जिला प्रशासन से सम्पर्क बनाये रखें। साथ ही, प्रत्येक बस में व्हील पाना, जैक व स्टेपनी होने, प्रत्येक वाहन का सेल्फ स्टार्ट होना, टायरों का रखरखाव, बस में फस्र्टएड बॉक्स, बस की विण्डो को दुरूस्त रखने, आगार कार्यालय/कार्यशाला के भवन की छत व रोड, नाली आदि की वर्षा ऋतु से पूर्व सफाई करवाना सुनिश्चित किया जाएं। इसके लिये स्थानीय नगर पालिका, नगर परिषद् एवं नगर निगम से सहयोग लेने को कहा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in