adm-office-will-open-in-neemkathana
adm-office-will-open-in-neemkathana

नीमकाथाना में खुलेगा एडीएम कार्यालय

जयपुर, 12 अप्रैल(हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीकर जिले के नीमकाथाना में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) कार्यालय खोलने की मंजूरी दी है। गहलोत के इस निर्णय से नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर एवं खण्डेला क्षेत्र की जनता को राजस्व एवं आमजन से जुड़े कार्यों में आसानी होगी और सरकारी योजनाओं तथा प्रशासनिक कार्यों की निगरानी का कार्य बेहतर तरीके से सम्पादित किया जा सकेगा। साथ ही, स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा आमजन की मांग पूरी होगी। इस कार्यालय के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार में नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर एवं खण्डेला के उपखंड कार्यालय, सहायक कलेक्टर कार्यालय एवं तहसील कार्यालय, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, खण्डेला, पाटन एवं अजीतगढ़ की पंचायत समितियां, खण्डेला, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर एवं रींगस नगर पालिकाएं तथा पाटन एवं अजीतगढ़ उप तहसीलें सम्मिलित होंगी। इस प्रकार नए एडीएम कार्यालय में कुल तीन उपखंड एवं इतनी ही तहसीलें, 137 पटवार मंडल तथा 442 राजस्व गांव प्रस्तावित किए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in