action-will-be-taken-if-misbehaving-policeman-posted-at-blockade-point
action-will-be-taken-if-misbehaving-policeman-posted-at-blockade-point

नाकाबंदी पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ गलत व्यवहार किया तो होगी कार्रवाई

जयपुर,27 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी के चलते आठ जून तक लॉकडाउन लागू है। जयपुर पुलिस लॉकडाउन की पूरी सख्ती के साथ पालना करवा रही है। इस दौरान यदि कोई व्यक्ति पुलिसकर्मी के साथ गलत व्यवहार करता है तो पुलिसकर्मियों को संयम खोए बिना विधिक कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस कमिश्नरेट से आला अधिकारियों ने चारों जिलों के पुलिस उपायुक्तों को इस संबंध में निर्देशित किया गया है। साथ ही नाकाबंदी पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को लोगों के साथ अच्छा आचरण करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। कानून की अवहेलना करने वाले और पुलिस टीम पर हमला करने वाले लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश भी दिए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ नाकाबंदी पॉइंट पर तैनात रहकर और विभिन्न मोबाइल पार्टी लॉकडाउन की पालना करवा रही हैं। पुलिसकर्मियों को लोगों के साथ अच्छा आचरण करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई व्यक्ति पुलिसकर्मी के साथ गलत व्यवहार करता है तो पुलिसकर्मियों को संयम खोए बिना विधिक कार्रवाई करते हुए उस व्यक्ति के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in