acb-sealed-the-house-of-hpcl-company-sales-manager-ajay-singh
acb-sealed-the-house-of-hpcl-company-sales-manager-ajay-singh

एचपीसीएल कंपनी सेल्स मैनेजर अजयसिंह का घर किया एसीबी ने सील

अजमेर, 21जून(हि.स.)। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रविवार को पेट्रोल पंप पर अनियमितता के मामले में रिश्वतखोरी का जो खुलासा किया, उससे जुड़ी कार्रवाई को अजमेर में भी अंजाम दिया गया। यहां पंचशील नगर स्थित आवासीय काॅलोनी में रहने वाले एचपीसीएल के सेल्स मैनेजर अजयसिंह के घर को सील कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जयपुर में धरपकड के बाद अजमेर एसीबी की टीम ने एचपीसीएल कंपनी के पूर्व में यहां कार्यरत सेल्स मैनेजर अजय सिंह के पंचशील नगर स्थित आवास पर दबिश दी लेकिन मकान पर ताला होने से कोई तथ्य नहीं जुटाए जा सके। ब्यूरो की सीआई मीना ने दल के साथ अजय सिंह के पंचशील स्थित आवास पर पहुंचकर कार्रवाई करनी चाही लेकिन घर पर ताला होने एवं अजय सिंह तथा परिजनों के नहीं मिलने से कार्रवाई अंजाम तक नहीं पहुंच सकी और ब्यूरो ने मकान को सील कर वहां नोटिस चस्पा कर दिया। अजय सिंह का हाल ही में गुडगांव ट्रांसफर हुआ है। ब्यूरो की टीम परिवार वालों के आने के बाद ही मकान की तलाशी लेकर तथ्य जुटाएगी। क्षेत्र वासियों से पता चला है कि अजय सिंह कई दिनों से यहां नहीं है। उल्लेखनीय है कि ब्यूरो ने रविवार को जयपुर में एचपीसीएल के कोटा एरिया मैनेजर राजेश सिंह व दलाल किशन विजय को दो लाख रुपये की रिश्वत राशि के साथ दबोचा है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in