अपडेट.. एसीबी ने भ्रष्टाचार के आरोप में सहायक लेखाधिकारी को पकड़ा: जोधपुर में भी मिले 2.15 लाख
अपडेट.. एसीबी ने भ्रष्टाचार के आरोप में सहायक लेखाधिकारी को पकड़ा: जोधपुर में भी मिले 2.15 लाख

अपडेट.. एसीबी ने भ्रष्टाचार के आरोप में सहायक लेखाधिकारी को पकड़ा: जोधपुर में भी मिले 2.15 लाख

जोधपुर, 18 जुलाई (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सामाजिक अंकेक्षण विभाग के एक सहायक लेखाधिकारी को भ्रष्टाचार के आरोप में पकड़ा है। वह पंचायत समिति जसवंतपुरा और उससे जुड़ी 29 ग्राम पंचायतों की ऑडिट करने गए थे तब जसवंतपुरा टोल नाके पर रोककर एसीबी टीम ने उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से ऑडिट में राहत देने के नाम पर वसूली की गई करीब पौने दो लाख रुपये की नकदी, एलजी का कंपनी की एक एलईडी और एक छत पंखा जब्त किया गया। वहीं उनके घर की तलाशी लेने पर 2.15 लाख की नकदी भी मिली। उनके बारे में एसीबी को गडबड़ी की सूचना मिली थी। एसीबी के पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि अतिरिक्त निदेशक स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग जोधपुर में कार्यरत सहायक लेखाधिकारी मूलचंद पालीवाल शनिवार सुबह जसवंतपुरा से अपनी कार में जोधपुर की तरफ आ रहे है और उनके पास जसवंतपुरा पंचायत समिति की ऑडिट के समय समिति से जुड़े अधिकारियों और सरपंचों से ऑडिट में राहत देने के नाम पर वसूली गई राशि और सामान मिल सकता है। इस सूचना पर उन्होंने ब्यूरो दल सिरोही के सदस्यों के साथ जालोर एसीबी के पुलिसकर्मियों के नेतृत्व में जसवंतपुरा टोल नाके के पास नाकाबंदी करवाई। नाकाबंदी के दौरान सुबह करीब पौने आठ मूलचंद पालीवाल की कार को जसवंतपुरा टोल नाके पर रोककर तलाशी ली तो उसके पास 1 लाख 79 हजार 630 रुपए की राशि, एलजी कंपनी का एक 43 इंच की एलईडी और एक क्रॉम्पटन छत फैन एवं राजकीय रिकॉर्ड कार में मिला। नकदी और मिले सामान के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उक्त सामान जब्त कर आरोिपित को दस्तयाब किया गया। जोधपुर से आने के दौरान जसवंतपुरा की 29 ग्राम पंचायतों की आडिट रिपॉर्ट पालीवाल के हाथ में थी। एसीबी की सिरोही टीम इस मामले में कार्रवाई कर रही है। पालीवाल के पास से जो कैश और अन्य सामान मिला है उसकी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। एसीबी टीम का मानना है कि पालीवाल के खिलाफ पहले भी शिकायत मिली थी। इसके साथ ही उसके जोधपुर में सांगरिया फांटा बिजलीघर के पीछे स्थित आलीशान घर की तलाशी भी ली गई जहां 2.15 लाख की नकदी मिली। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in