a-two-day-program-for-adinath-birth-and-moksha-kalyanak-started-inaugurated-through-rangoli-competition
a-two-day-program-for-adinath-birth-and-moksha-kalyanak-started-inaugurated-through-rangoli-competition

आदिनाथ जन्म एवं मोक्ष कल्याणक को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आगाज, रंगोली प्रतियोगिता के जरिये हुआ शुभारंभ

डूंगरपुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक युवक महासंघ के तत्वावधान में शनिवार को आदिनाथ भगवान के जन्म कल्याण व दीक्षा कल्याण के तहत दो दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों का आगाज किया गया। कार्यक्रम के तहत शनिवार को माणक चौक स्थित श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर वीशा हुम्मड संघ के जिनालय में महासंघ के तत्वावधान में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर व सीनियर वर्ग के 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिन्होंने भगवान के विभिन्न स्वरूपों तथा जिनालय के जरिये धर्म की व्याख्या की। रविवार को जन्म एवं मोक्ष कल्याणक निमित प्रात: माणक चौक आदिनाथ मंदिर में भक्तामर पाठ, स्नात्र पूजा सहित विभिन्न कार्यक्रम युवक महासंघ के तत्वावधान में आयोजित होंगे। महोत्सव को लेकर आदिनाथ जिनालय पर आकर्षक रोशनी भी की गई है। जिले भर में प्रथम तीर्थकर का जन्म एवं मोक्ष कल्याणक श्रद्वाभाव के साथ मनाया जायेगा। हिंदुस्थान समाचार/व्यास/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in