97 वर्षीय बुजुर्ग के कुल्हे जोड़ का  सफल प्रत्यारोपण
97 वर्षीय बुजुर्ग के कुल्हे जोड़ का सफल प्रत्यारोपण

97 वर्षीय बुजुर्ग के कुल्हे जोड़ का सफल प्रत्यारोपण

अजमेर, 01 सितम्बर (हि.स.)। उम्र का शतक लगाने के मुहाने पर खड़े 97 षर्षीय बुजुर्ग ओंकार प्रसाद के कूल्हे का जोड़ मित्तल हाॅस्पिटल के अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ दीपक जैन ने बदल दिया। डाॅ दीपक जैन ने विगत दस दिनों में कूल्हे के जोड़ प्रत्यारोपण का यह तीसरा बड़ा और उच्च जोखिम वाला आपरेशन किया। इससे पहले वे लगभग इतने ही जोखिम भरे दो वृद्ध महिलाओं के कूल्हे के जोड़ बदल कर उन्हें आपरेशन के अगले ही दिन अपने पैरों पर खड़ा कर घर भेज चुके हैं। इनमें एक वृद्धा 88 वर्ष की तो दूसरी 75 साल की थीं। यह तीनों ही वृद्ध पिछले दिनों अपने घरों पर बाथरूम एवं स्नानघर आते जाते फिसल कर चोटिल हो गए थे। कहने की जरूरत नहीं कि इस उम्र में बुजुर्गों के कूल्हे की हड्डी का टूटना और फिर उसके दर्द को सहते हुए आगे का जीवन जीना कितना पीड़ा दायक होता होगा। यहां चिंता और चिंतन का विषय यह रहा कि इन तीनों ही बुजुर्गों के परिवारजनों को उनके परिचितों और शुभचिंतकों ने इस उम्र में किसी तरह के आपरेशन का जोखिम लेने से अव्वल तो मना कर दिया था या फिर हतोत्साहित ही किया था। वहीं कोरोना वायरस संक्रमण की तेजी से बढ़ती महामारी के इस दौर में अन्य चिकित्सालयों के चिकित्सकों ने भी रोगी को उपचारित करने से प्रायः हाथ खड़े कर लिए थे। ऐसे में मित्तल हाॅस्पिटल के अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ दीपक जैन ने मित्तल हाॅस्पिटल प्रबंधन का विश्वास पाकर यश— अपयश की परवाह किए बगैर इस चुनौती को स्वीकार किया। यहां महत्वपूर्ण बात रही कि कूल्हा जोड़ प्रत्यारोपण के इन तीनों ही मामलों में बुजुर्ग पीड़ितों से अपेक्षित सहयोग की उम्मीद की ही नहीं जा सकती थी। प्राण जाने होंगे तो यूं भी जाएंगे हीः- 97 की इस उम्र में जबकि ओंकार प्रसाद जी सभी काम स्वयं करते थे, भले चंगे चलते फिरते थे, अंत समय में ऐसी पीड़ा दायक अवस्था देखी नहीं जा सकती थी, क्यों कि उम्र कितनी लम्बी है इसका कोई प्रमाण नहीं लेकिन जब तक है वे अच्छे से जियें, कम से कम दर्द से कराहते हुए तो नहीं रहेंगे। और प्राण जाने ही होंगे तो यूं भी चले ही जाएंगे इसलिए उन्होंने आपरेशन का जोखिम उठाना मंजूर किया। - हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in