92-year-old-zanana-hospital-24-hour-screening-facility-for-patients
92-year-old-zanana-hospital-24-hour-screening-facility-for-patients

92 साल का हुआ जनाना अस्पताल: 24 घंटे मिलेगी मरीजों की जांच सुविधा

जयपुर, 01 मार्च (हि.स.)। चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल के सभागार में सोमवार 92वां स्थापना दिवस आयोजित किया गया। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं कन्ट्रोलर डॉ. सुधीर भण्डारी व अधीक्षक डॉ. पुष्पा नागर ने अस्पताल के मरीजों को नई सौगात देते हुए सुविधाओं का विस्तार किया गया। मार्च 1929 को जनाना अस्पताल की स्थापना हुई थी। इसके बाद से पहली बार ऐसा होगा जब मरीजों के लिए 24 घंटे जांच लैब खुली रहेगी। समारोह में डॉ. सुधीर भंड़ारी, अस्पताल अधीक्षक डॉ. पुष्पा नागर, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अमित शर्मा, डॉ. ओपी नायक, ओपीडी इन्चार्ज रमेश सैनी, जिलाध्यक्ष विनीता शेखावत, लेखाधिकारी अशोक कुमार, डॉ. अदिति बंसल, मेट्रन अशोक मेहता, शैलेशा सोलोमन, सारिका शर्मा, किरण प्रजापत, सूजा वर्गीस, महेश सैनी, गोपाल मेहता, त्रिलोक शर्मा आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in