88-new-state-colleges-opened-in-two-years-minister-of-state-for-higher-education
88-new-state-colleges-opened-in-two-years-minister-of-state-for-higher-education

दो वर्षों में 88 नवीन राजकीय महाविद्यालय खोले : उच्च शिक्षा राज्य मंत्री

जयपुर, 12 फरवरी (हि.स.)। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि वर्ष 2019-20 व वर्ष 2020-21 में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कुल 88 नये राजकीय महाविद्यालय खोले गये हैं। भाटी प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इन महाविद्यालयों में से 24 महाविद्यालयों को डीएमएफटी फण्ड के तहत अनुमत किया गया है। शेष महाविद्यालयों के लिए डीएमएफटी से स्वीकृति मिलने के बाद भवन निर्माण आदि का कार्य किया जायेगा। इससे पहले विधायक अशोक लाहोटी के मूल प्रश्न के जवाब में भाटी ने बताया कि गत दो वषोर्ं में 88 नवीन राजकीय महाविद्यालय खोले गये। उन्होंने नवीन महाविद्यालयों को भूमि आवंटन व भवन तथा नवीन महाविद्यालयों को आवंटित बजट एवं व्यय का जिलेवार विवरण सदन के पटल पर रखा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in