700-trolley-heavy-fire-in-straw-pile-bsf-jawans-soon-found-fire
700-trolley-heavy-fire-in-straw-pile-bsf-jawans-soon-found-fire

700 ट्रॉली भूसे के ढेर में लगी भीषण आग, बीएसएफ जवानों ने जल्द पाया आग पर काबू

जैसलमेर, 17 मई (हि.स.)। समीपवर्ती रामगढ़ क्षेत्र में शनिवार देर रात 161वीं बीएसएफ बटालियन के सामने एकत्रित किए गए एक बड़े चारे-भूसे के ढेर में आग लग गई। इस पर ड्यूटी पर तैनात जवान ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद बीएसएफ की 161वीं बटालियन के कमांडेन्ट सुरेन्द्र कुमार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के बाद बीएसएफ के 100 जवानों, अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पानी के टैंकरों से आग पर काबू करने के प्रयास शुरू किए। उस समय चल रही तेज हवा के कारण आग अधिक बढ़ रही थी। आग लगने की जानकारी रामगढ़ पुलिस थाना को दी गई और बिजलीघर से दमकल भी बुलाई गई। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बीएसएफ एवं विधुत विभाग की दमकल के साझा प्रयासों के चलते आग को फैलने से रोका गया और बड़ा हादसा होने से टाला गया। जानकारी के अनुसार यह चारा रायड़े का चारा था, जिसे ईंट भट्टों में जलाने के लिए काम में लिया जाता है और उसी लिए लगभग 700 ट्रॉली चारे का भूसा वहां एकत्रित करके रखा गया था। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in