6497-percent-achievement-in-e-epic-online-downloading-now-focus-on-increasing-progress-in-two-day-camp
6497-percent-achievement-in-e-epic-online-downloading-now-focus-on-increasing-progress-in-two-day-camp

ई-ईपिक ऑनलाइन डाउनलोडिंग में 64.97 प्रतिशत उपलब्धि, अब दो दिवसीय शिविर में प्रगति बढ़ाने पर फोकस

जयपुर, 03 मार्च (हि. स.)। प्रदेश के 33 जिलों में पिछले दिनों संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत राज्य निर्वाचन आयोग की पहल ई-ईपिक ऑनलाइन डाउनलोड का फायदा 64.97 प्रतिशत मतदाता ही उठा पाए हैं। राज्य की मतदाता सूची में इस अभियान के तहत 2 लाख 24 हजार 472 नवमतदाताओं के नाम जोड़े गए थे, जिनमें से एक लाख 45 हजार 830 मतदाताओं ने ही ऑनलाइन ई-ईपिक (मतदाता फोटो पहचान पत्र) ऑनलाइन डाउनलोड करने में रूचि दिखाई है। अब शेष बचे मतदाताओं से ई-ईपिक ऑनलाइन डाउनलोड करवाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए आयोग पूरे प्रदेश में 6 व 7 मार्च को विशेष शिविरों का आयोजन करने जा रहा है। इन शिविरों का आयोजन प्रदेश के 29 हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों पर होगा। इनमें राज्य के उन मतदाताओं के इपिक कार्ड डाउनलोड करवाए जाएंगे, जिनके नाम संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2021 में जोड़े गए हैं और जिनके यूनिक मोबाइल नंबर पंजीकृत हैं। वे मतदाता जिनके संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2021 में नाम जोड़े गए हैं और आवेदन के समय जिन्होंने अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करवाया था, केवल वही मतदाता अभी इस सुविधा का उपयोग कर सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर देश भर में इपिक कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा शुरू की थी। इसके बाद देश के सभी राज्यों के बीच राजस्थान का प्रदर्शन बेहतर रहा था। अब तक पूरे राज्य में जयपुर जिले का प्रदर्शन इस मामले में सर्वश्रेष्ठ रहा है। यहां 35867 के मुकाबले 30734 ई-ईपिक डाउनलोड कर 85.69 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जा चुकी है। अबतक भीलवाड़ा में 82.47, टोंक में 81.43, धौलपुर में 81.35, करौली में 79.91, जैसलमेर में 79.30, भरतपुर में 76, नागौर में 73.78, सवाई माधोपुर में 71.92, सिरोही में 71.46, बीकानेर में 69.80, सीकर में 67.20, चित्तौडग़ढ़ में 66.28, बूंदी में 65.56, प्रतापगढ़ में 65.19, चूरू में 63.72, जालोर में 63.46, बारां में 63.05, झालावाड़ में 62.79 प्रतिशत ई-ईपिक डाउनलोड किए जा चुके हैं। इसी तरह डूंगरपुर में 62.50, श्रीगंगानगर में 61.93, अजमेर में 61.84, बाड़मेर में 60.14, बांसवाड़ा में 57.98, हनुमानगढ़ में 56.04, दौसा में 51.08, अलवर में 50.05, राजसमंद में 49.57, कोटा में 45.87, पाली में 43.50, जोधपुर में 37.49, उदयपुर में 36.24 तथा झुंझुनूं में 31.80 फीसदी कार्ड की ऑनलाइन डाउनलोड किए जा चुके हैं। पाली के निर्वाचन अधिकारी अंश दीप ने बताया कि दो दिवसीय शिविरों में सभी बीएलओ को विधानसभावार सूची की समीक्षा कर नवमतदाताओं के अधिकाधिक कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करवाने के निर्देश दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in