6-establishments-including-reliance-smart-super-store-seized-for-violation-of-corona-guideline
6-establishments-including-reliance-smart-super-store-seized-for-violation-of-corona-guideline

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर रिलायंस स्मार्ट सुपर स्टोर सहित 6 प्रतिष्ठान सीज

जयपुर,17 मई(हि.स.)। शहरवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज जयपुर द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। एक और जहां निगम के कार्मिक फील्ड में मौजूद रहकर आमजन को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिये जागरूक कर रहे है वहीं समझाइश के बावजूद भी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को नगर निगम ग्रेटर जयपुर की सतर्कता शाखा द्वारा रिद्वि सिद्वि चौराहा स्थित रिलायंस स्मार्ट सुपर स्टोर और थड़ी मार्केट स्थित जैन मसाला भंडार को सीज किया गया। आयुक्त यज्ञ मित्र सिंहदेव के निर्देश पर उपायुक्त सेठाराम बंजारा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दयाराम चौधरी एवं टीम जब रिलायंस स्मार्ट सुपर स्टोर पहुंची तो वहां भारी संख्या में ग्राहक मिले और सोशल डिस्टेसिंग की अवहेलना होती मिली। इस पर टीम ने कार्यवाही करते हुए प्रतिष्ठान को सीज कर दिया। इसी प्रकार मानसरोवर थड़ी मार्केट स्थित जैन मसाला भंडार को भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर सीज किया गया। सतर्कता शाखा द्वारा दुर्गापुरा स्थित एक किराना स्टोर से 5 हजार, थड़ी मार्केट स्थित एक प्रतिष्ठान से 2 हजार तथा मानसरोवर स्थित एक प्रतिष्ठान से 5 हजार रूपये जुर्माना भी वसूला गया। सतर्कता शाखा ग्रेटर द्वारा कुल 19 हजार 200 रूपये जुर्माना वसूल कर निगम कोष में जमा करवाया गया। हैरिटेज में 4 प्रतिष्ठान सीज इसी प्रकार नगर निगम जयपुर हैरिटेज के आदर्श नगर जोन में शांति पथ जवाहर नगर स्थित चंद्रा टेक अवे तथा जनता काॅलोनी स्थित श्री कृष्णम पनीर को सीज किया गया। सिविल लाईन जोन में राममन्दिर स्टेशन रोड़ पर 2 प्रतिष्ठान सीज किये गये तथा 3 हजार 200 रूपये का कैरिंग चार्ज भी वसूला गया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in