5-policemen-including-neemrana-sho-suspended-ajay-singh-shekhawat-will-be-the-new-sho
5-policemen-including-neemrana-sho-suspended-ajay-singh-shekhawat-will-be-the-new-sho

नीमराना एसएचओ सहित 5 पुलिसकर्मी निलंबित, अजय सिंह शेखवात होंगे नए थानाधिकारी

अलवर, 08 जून (हि.स.)। नीमराना थाने में धोखाधड़ी के आरोपित को वीआईपी सुविधा देने के आरोप में एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मियों को सोमवार की रात एसपी ने निलंबित कर दिया। जिसके बाद अब थाने की कमान अब थानाधिकारी अजय सिंह शेखावत को सौपी गई है। शेखावत पहले भी नीमराना थानाधिकारी रह चुके है। थानाधिकारी कैलाश चंद यादव, एएसआई रविन्द्र यादव, एचएम हैडकांस्टेबल अशोक कुमार, रीडर कांस्टेबल महेंद्र यादव और संतरी कांस्टेबल हनुमान सहायक मीणा को भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी ने निलंबित कर दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने नीमराणा थाने पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने पाया कि पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किए गए लबाना होम्स के मालिक सतपाल सिंह को लॉकअप में नहीं रख एक कमरे में वीआईपी सुविधा उपलब्ध करा रखी थी। निरीक्षण के दौरान वहाँ पर कूलर से लेकर मोबाईल फोन व अन्य सुविधा मुहैया करा रखी थी। जिसपर विधायक ने आपत्ति जताई और सूचना एसपी को दी। विधायक ने कहा पुलिस ने शांतिभंग के आरोपितों को हवालात में बन्द कर रखा है। जबकि धोखाधड़ी के आरोपित को सुविधा दे रखी है। सूचना पर भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी नीमराणा पुलिस थाने पर पहुंचे और जांच के बाद पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। एसपी की तुरन्त कार्रवाई पर विधायक ने आभार जताया। उल्लेखनीय है कि भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी पहले भी एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को कई मामलों के आरोप में निलंबित कर चुके हैं। इसी कड़ी में सोमवार को भी एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/मनीष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in