497-corona-positives-arrived-in-udaipur-police-administration-removed-flagmark-in-the-city
497-corona-positives-arrived-in-udaipur-police-administration-removed-flagmark-in-the-city

उदयपुर में 497 कोरोना पाॅजिटिव आए, पुलिस-प्रशासन ने शहर में निकाला फ्लैगमार्च

उदयपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। जिले में पिछले तीन दिनों में कोरोना से संक्रमण के प्रकरणों में बढ़ोत्तरी होने के बाद आम जन को इसके प्रति सतर्क रहने और कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करवाने जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला कलक्टर चेतन देवड़ा और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार की अगुवाई में शहर में पुलिस-प्रशासन के दल ने फ्लैगमार्च निकाला। कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ हुए इस फ्लैगमार्च के संबंध में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने कहा कि पिछले दिनों में शहर के कोरोना के केसेज में तेजी से वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि इन स्थितियांे में लोगों को कोरोना के दुष्प्रभावों से बचने के लिए जागरूक करने और यह बताने के लिए कि वे सतर्क रहकर, कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए इससे बच सकते हैं, यह फ्लैगमार्च निकाला जा रहा है। जिला पुलिस अघीक्षक डॉ. राजीव पचार ने कहा कि पुलिस व प्रशासन विभिन्न माध्यमों से लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहा है, इसी श्रृंखला में फ्लैगमार्च के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि लोग सतर्क रहे, सरकार के निर्देशों की पालना करें और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए कोरोना से बचें। उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल व सरकार के निर्देशों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्यवाही भी जा रही है, ऐसे में लोगों को चाहिए कि वे खुद भी सचेत हो और औरोें को भी इससे बचावें। इन मार्गों से गुजरा फ्लैगमार्च यह फ्लैगमार्च कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर देहली गेट, टाउन हॉल, सूरजपोल, उदियापोल,पारस तिराहा, चुंगीनाका, सीएसर्किल, खेड़ा सर्कल, सवीना चैराहा, सवीना सब्जी मंडी, जड़ाव नर्सरी, सेवाश्रम, ठोकर चैराहा, आयड़, लेकसिटी मॉल, शोभागपुरा, आरके सर्किल, फतेहपुरा, सहेलियों की बाड़ी, सुखाड़िया सर्किल, चेतक सर्किल, हाथीपोल, शिलायतन मार्ग, स्वरूपसागर, काला किवाड़, अंबामाता, चरक हॉस्टल, मल्लातलाई, महाकाल, राड़ाजी, काला किवाड़, मुंबइया मार्केट, फतेहसागर होते हुए शहर के समस्त प्रमुख मार्गों से गुजरा और पुनः कलेक्ट्रेट आकर थमा। माइक से दिया बचाव का संदेश भी फ्लैगमार्च में पुलिस वाहनों ने अपने माइक सिस्टम के माध्यम से शहरवासियों को कोरोना से बचाव के लिए निर्देशों, लागू किए गए कर्फ्यू के प्रावधानों की पालना करने और लक्षण दिखाई देने पर तत्काल ही जांच करवाकर उचित इलाज करवाने व कोरोना बचाव के संदेशों को प्रसारित किया। इस फ्लैगमार्च में एडीएम अशोक कुमार व ओपी बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, जिला मुख्यालय के समस्त पुलिस अधिकारी अपने-अपने दो दर्जन से अधिक वाहनों में तथा लेडी पेट्रोलिंग टीम, ट्रेफिक पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल्स पर इस फ्लैगमार्च में सम्मिलित हुए। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in