49-birds-found-dead-in-different-districts
49-birds-found-dead-in-different-districts

विभिन्न जिलों में 49 पक्षी मृत मिले

जयपुर, 07 फरवरी (हि. स.)। राजस्थान के विभिन्न जिलों में पक्षियों की असामान्य मौतों का सिलसिला जारी है। राज्य में रविवार को 49 पक्षियों की मौत हुई। इन्हें मिलाकर अब तक 7508 पक्षियों की मौत हो चुकी हैं। पशुपालन विभाग की ओर से रविवार शाम जारी रिपोर्ट में बताया गया कि रविवार को विभिन्न जिलों में 12 कौएं, 21 मोर, 05 कबूतर व 11 अन्य पक्षियों की मौत हुई। इन्हें मिलाकर 25 दिसम्बर से लेकर अब तक राज्य में 5130 कौएं, 492 मोर, 719 कबूतर तथा 1167 अन्य पक्षी दम तोड़ चुके हैं। विभाग की ओर से भोपाल की रेफरल लैब को भेजे गए 27 जिलों के 272 सैम्पल्स में से 17 जिलों के 67 नमूनों में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) का संक्रमण पाया जा चुका है। इसके बाद किसी भी जिले में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी राज्य के विभिन्न जिलों में पक्षियों की असामान्य मौतों का सिलसिला जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in