4-thousand-college-teachers-of-rajasthan-will-pay-one-day-salary-for-medical-devices
4-thousand-college-teachers-of-rajasthan-will-pay-one-day-salary-for-medical-devices

राजस्थान के 4 हजार कॉलेज शिक्षक चिकित्सा उपकरणों के लिए देंगे एक दिन का वेतन

अजमेर, 06 मई(हि.सं.)। कोरोना काल में लोगों की मदद करने के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेश महामंत्री डॉ. सुशील बिस्सु ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखकर विश्वविद्यालय और महाविद्यालय शिक्षकों का एक दिन का वेतन देने का प्रस्ताव रखा है। डॉ. बिस्सु ने बताया कि उनके संगठन से प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं कॉलेज के करीब चार हजार शिक्षक जुड़े हुए हैं। इन शिक्षकों का एक दिन का वेतन करीब डेढ़ करोड़ रुपये का होगा। कटौती सभी शिक्षक स्वेच्छा से कराने को तैयार है। डॉ. बिस्सु ने कहा कि इस राशि से चिकित्सा उपकरण खरीद कर कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाई जा सकती है। गत वर्ष उनके संगठन ने पीएम, सीएम और सेवा भारती के कोष में 90 लाख रुपये जमा करवा कर सहयोग किया था। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in