जयपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए 16 जनवरी से शुरु हो रहे वैक्सीनेशन अभियान की तैयारियों के बीच नए मरीजों में कमी का सिलसिला गुरुवार को भी कायम रहा। प्रदेश में गुरुवार को 281 नए मरीज मिले, जबकि जोधपुर व राजसमंद जिलों में 2 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में बीते 24 घंटों में 4 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं मिला, जबकि 20 जिलों में इक्का-दुक्का मरीज ही मिले। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 3 लाख 14 हजार 372 तक पहुंच गया है। अब तक प्रदेश में 2744 मरीज इस बीमारी के संक्रमण से प्राण त्याग चुके हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 36-36 नए मरीज राजधानी जयपुर व जोधपुर में मिले, जबकि धौलपुर, हनुमानगढ़, जालोर व सवाई माधोपुर जिलों में कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला। प्रदेश में 20 जिले ऐसे भी रहे, जहां नए मरीज तो मिले, लेकिन उनकी संख्या इक्का-दुक्का ही रही। केवल अजमेर में 22, भीलवाड़ा में 24, कोटा में 26, नागौर में 18, पाली में 10 तथा उदयपुर जिले में 25 नए मरीजों का इजाफा हुआ। मकर संक्रांति के दिन गुरुवार शाम तक 384 मरीजों को संक्रमण से राहत मिल गई। इससे कोरोना के सक्रिय केसेज का आंकड़ा कम होकर 5 हजार 675 पर आ गया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित-hindusthansamachar.in