39samaras-bharat-seva-sansthan39-donated-156-units-of-blood-to-defeat-the-epidemic
39samaras-bharat-seva-sansthan39-donated-156-units-of-blood-to-defeat-the-epidemic

महामारी को हराने के लिए ‘समरस भारत सेवा संस्थान’ ने किया 156 यूनिट रक्त का दान

जयपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। समरस भारत सेवा संस्थान राजस्थान के बैनर पर जयपुर के युवाओं ने गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम के सह संयोजक देवेंद्र शर्मा ने बताया कि कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी के बीच रक्तदान की आवश्यकता को देखते हुए यह रक्तदान किया गया। इस दौरान 156 यूनिट रक्तदान किया गया। युवाओं द्वारा किया गया रक्तदान इस वैश्विक महामारी पर भारतीय सांस्कृतिक समाज की नैतिक जीत है। रक्तदान शिविर का अवलोकन करने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक शैलेंद्र और जयपुर विभाग प्रचारक विशाल भी शिविर स्थल पहुंचे। कार्यक्रम का आयोजन गांधी पथ स्थित केसर मैरिज गार्डन में किया गया। शर्मा ने बताया कि पूर्व में यह रक्तदान शिविर स्वातंत्र्य वीर विनायक दामोदर की जयंती पर आयोजित किया जाना प्रस्तावित था। वैक्सीनेशन के चलते होने वाली संभावित ब्लड की कमी के कारण रक्तदान 30 मई के बजाय गुरुवार 29 अप्रैल को ही गया। गुरुवार को आयोजित ‘आवश्यक रक्तदान शिविर’ में लगभग 156 यूनिट का रक्तदान किया गया। इस दौरान 15 प्रतिशत यूनिट में मातृशक्ति की भागीदारी रही। इसके अलावा कुल प्रतिशत में से 21 प्रतिशत पहली बार रक्तदान करने वाले थे। इस दौरान महेंद्र लोहिया, प्रेम सिंह बनवासा, दिलीप सिंह शेखावत, हरेंद्र चौधरी, अखिलेश माथुर, योगेश कुमार, हिम्मत सिंह राठौड़, नंद किशोर कंडेरा भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in