38-challans-cut-in-bhadwasia-vegetable-market-seas-a-tea-shop
38-challans-cut-in-bhadwasia-vegetable-market-seas-a-tea-shop

भदवासिया सब्जी मंडी में 38 चालान काटे, चाय की एक दुकान सीज

जोधपुर, 06 मई (हि.स.)। भदवासिया सब्जी व फ्रूट मंडी में पुलिस ने आज एक साथ गाइडलाइन के उल्लंघन पर 38 चालान काटे और 13 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला। इसके साथ ही यहां अवैध रूप से खुली एक चाय की दुकान को भी सीज किया गया। वहीं पुलिस ने अब मंडी में व्यापारियों के अलावा अन्य निजी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है। इसके साथ ही फुटकर व्यापारियों को भी व्यापार करने की अनुमति नहीं होगी। दरअसल भदवासिया सब्जी व फ्रूट मंडी में गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। यहां दुकानदारों द्वारा ना तो मास्क का सही ढंग से उपयोग किया जाता है और ना ही किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग रखी जा रही है। पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी कई बार यहां सब्जी व फल विक्रेताओं को चालान काटकर हिदायत दे चुके है लेकिन उन पर कोई असर नहीं हो रहा है। इन शिकायतों को देखते हुए आज एक बार फिर जोधपुर नगर निगम उत्तर व पुलिस की टीम ने यहां कार्रवाई की। सोशल डिस्टेंस व बगैर मास्क के लोगों के 38 चालान काटे गए तथा उनको हिदायत दी गई कि कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित की जाए, नहीं तो आने वाले दिनों में प्रतिष्ठान भी सीज किए जा सकते है। उनसे तेरह हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। इसके साथ ही गहलोत टी स्टाल नामक चाय की थड़ी को भी सीज किया गया। निगम व पुलिस प्रशासन द्वारा मंडी प्रशासन व व्यापारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस की पालना के लिए आवश्यक कदम उठाने पर सहमति बनी। एडीसीपी भागचंद ने बताया कि व्यापारियों के अलावा निजी वाहनों को सब्जी मंडी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही फुटकर व्यापारियों को वहां पर व्यापार करने की अनुमति नहीं होगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in