374-participants-took-part-in-online-gita-gyan-quiz
374-participants-took-part-in-online-gita-gyan-quiz

374 प्रतिभागियों ने लिया ऑनलाईन गीता-ज्ञान प्रश्नोत्तरी में भाग

बीकानेर, 11 जून (हि.स.)। श्रीमती शशिबाला मित्तल स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर द्वारा ब्रह्मलीन धर्मगुरु एवं गीतामर्मज्ञ पूज्य श्रीस्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज एवं वरिष्ठ गीता उपासक ब्रह्मलीन रमेश चन्द्र शर्मा की पावन स्मृति में आयोजित ऑनलाईन श्रीमद्भगवद्गीता-ज्ञान प्रश्नोत्तरी में कुल विभिन्न आयुवर्ग के विद्यार्थियों, शिक्षकगण, गृहणियों सहित सभी वर्ग के 374 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें 64 प्रतिशत भागीदारी विद्यार्थियों की रही। ट्रस्ट के अध्यक्ष विवेक मित्तल ने बताया कि सभी 30 प्रश्नों का सही उत्तर 13 प्रतिभागियों ने दिया है। इनमें से सबसे तेज और सबसे ही उत्तर देने वाले प्रथम 11 प्रतिभागियों को ई.प्रमाण.पत्र के साथ विशेष पुरस्कार प्रदान किया जायेगा तथा शेष सभी प्रतिभागियों को उनको ई.प्रमाण.पत्र ईमेल द्वारा भेजा जायेगा। प्रश्नोत्तरी आयोजन में स्वामी समानन्दगिरि, योगी रमणनाथजी, लेखक.शिक्षाविद् डा टी.के. जैन, समाजसेवी एवं शिक्षक नेता आनन्द पारीक, राजीव मित्तल का सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in