265-positive-case-reports-at-railway-station-39-at-bus-stand-and-8-at-airport
265-positive-case-reports-at-railway-station-39-at-bus-stand-and-8-at-airport

रेलवे स्टेशन पर 265, बस स्टैण्ड पर 39 और एयरपोर्ट पर 8 पॉजिटिव केस रिपोर्ट

बीकानेर, 29 अप्रेल (हि.स.)। बीकानेर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोरोनाकाल के दूसरे फेज में भी शहर घर-घर सर्वे कर रहा है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड और एयरपोर्ट, चैक पोस्ट पर भी टीमें एक्टिव है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अब तक शहर घर-घर सर्वे कार्य में 50 टीमें लगी हुई है जिसके तहत 85372 सर्वे घरों की संख्या है। वहीं मुख्य स्टेशन, लालगढ़ स्टेशन पर 3 टीमों की संख्या ने 41835 यात्री स्क्रीन किए तथा हाई रिस्क ग्रुप स्क्रीन 5 किए गए तो 5180 सैम्पलों में से 265 पॉजिटिव पाए गए। बस स्टेण्ड पर एक टीम ने 315 सैम्पल लिए उसमें से 39 पॉजिटिव, एयरपोर्ट पर 329 सैम्पल में से 8 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए। उधर चेक पोस्ट पर 7 टीमों ने 17978 यात्रियों की स्क्रीनिंग की। विभाग ने ये आंकड़े 2 मार्च 2021 से 28 अप्रेल तक लिए जिसे गुरुवार को जारी किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in