25-percent-discount-for-tribals-in-roadways-buses
25-percent-discount-for-tribals-in-roadways-buses

रोडवेज की बसों में आदिवासियों को 25 प्रतिशत की छूट

जयपुर, 07 मई (हि.स.)। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम प्रबन्धन द्वारा राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में संचालित सभी स्थानीय बसों में आदिवासियों को 25 प्रतिशत की छूट प्रदान करने के आदेश जारी किए गए है। निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि आदिवासियों को आदिवासी क्षेत्र यथा डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़, सिरोही, प्रतापगढ़, राजसमंद, पाली (फालना) एवं बारां जिले में शाहबाद एवं किशनगंज आदि क्षेत्र में राजस्थान रोडवेज द्वारा संचालित सभी साधारण बस सेवाओं में यात्रा करने वाले आदिवासियों को यात्री किराये में 25 प्रतिशत रियायत देय होगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान रोडवेज द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में आदिवासियों द्वारा साधारण बसों में यात्रा करने पर 25 प्रतिशत की रियायत आदिवासी पहचान पत्र दिखाकर दी जा रही थी। इस आदेश के बाद आदिवासियों को आदिवासी क्षेत्र में संचालित होने वाली सभी साधारण बसों में 25 प्रतिशत रियायत मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in