25-deaths-due-to-corona-in-one-day-in-rajasthan-5771-new-positives-found
25-deaths-due-to-corona-in-one-day-in-rajasthan-5771-new-positives-found

राजस्थान में एक दिन में कोरोना से 25 की मौत, 5771 नए पॉजिटिव मिले

जयपुर, 12 अप्रैल (हि. स.)। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार डरावने साबित हो रहे हैं। सोमवार को एक दिन में संक्रमण से 25 लोगों की मौत हो गई। कोरोना महामारी के प्रसार के बाद यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में एक ही दिन में संक्रमित मरीजों की मौत हुई हो। कोरोना की संक्रमण दर इतनी तेजी से बढ़ रही है कि अब रोजाना नए मरीजों का आंकड़ा पांच हजार पार पहुंच रहा है। राज्य में सोमवार को भी 5771 नए पॉजिटिव मिले। प्रदेश में नए मरीजों में इजाफे के कारण कोरोना के सक्रिय केसों ने एक बार दोबारा अस्पतालों में संक्रमण का भय फैला दिया है। राज्य में अब 36 हजार 441 सक्रिय केस हो गए हैं। बीते 24 घंटों में सिर्फ 1291 मरीजों को ही महामारी के खतरों से निजात मिल सकी है। तेजी से बढ़ते संक्रमण और घटती रिकवरी रेट ने राजस्थान को महामारी ने चिंताजनक हालात में पहुंचा दिया है। सरकार अभी सिर्फ टीकाकरण पर ध्यान दे रही है। जबकि, संक्रमण को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को जयपुर से 961, उदयपुर से 709, कोटा से 683, जोधपुर से 628, अलवर से 327, भीलवाड़ा से 296, डूंगरपुर से 223, सिरोही से 185, अजमेर से 172, पाली से 144, राजसमंद से 139, बीकानेर से 136, चित्तौडग़ढ़ से 121, बारां से 120, सीकर से 87, हनुमानगढ़ से 86, झालावाड़ से 76, जालोर से 73, नागौर से 65, भरतपुर से 62, धौलपुर से 54, बाड़मेर से 52, करौली से 47, सवाईमाधोपुर से 44, दौसा से 39, टोंक से 37, बूंदी से 32, चूरू से 28, श्रीगंगानगर से 25, प्रतापगढ़ से 23, झुंझुनूं से 19, जैसलमेर से 16 नए पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमण के कारण बीते 24 घंटों में उदयपुर में 5, जोधपुर में 5, जयपुर में 3, बीकानेर में 2, नागौर में 2, कोटा 1, अजमेर 1, बांसवाड़ा 1, चित्तौडग़ढ़ 1, श्रीगंगानगर 1, हनुमानगढ़ 1, करौली 1 और बांसवाड़ा में एक मरीज की मौत हुई है। अभी जयपुर में सर्वाधिक 6627 और जोधपुर में 5004 सक्रिय केस हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in