20-oxygen-concentrators-from-china-to-arrive-in-kishangarh-on-friday
20-oxygen-concentrators-from-china-to-arrive-in-kishangarh-on-friday

चीन से आएंगे 20 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, किशनगढ़ में शुक्रवार को पहुंचेंगे

अजमेर, 06 मई(हि.स.)। अजमेर के किशनगढ़ उपखंड के निर्दलीय विधायक सुरेश टाक की पहल पर 20 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर शुक्रवार 7 मई को किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल में पहुंच जाएंगे। ये कॉन्सेंट्रेटर चीन से मंगाए गए हैं। विदेश में रहने वाले भारतीयों के जज्बात भी अजमेर के कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए उमड़ने लगे हैं। एक दिन पहले ही स्थानीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल एवं आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व छा़त्रों ने विदेश में रहते करीब 25 रुपये आपसी सहयोग से 24 काॅन्सेंटट्रेटर हाॅस्पिटल के लिए भेजे थे। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक डाॅ अनिल जैन ने बताया कि सभी काॅन्सेंट्रेटर के अजमेर पहुंचने पर 24 बैड आक्सीजन बैड हो गए। जिससे कोरोना रोगियों को बड़ी राहत मिली है। उधर, किशनगढ़ विधायक सुरेश टाक ने बताया कि किशनगढ़ के लिए 80 कॉन्सेंट्रेटर का ऑर्डर दिया गया है। 40 कॉन्सेंट्रेटर विधायक कोष से खरीदेंगे हैं तो 40 जन सहयोग से खरीदे जा रहे हैं। 20 कॉन्सेंट्रेटर आने के बाद किशनगढ़ के अस्पताल में 60 संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन पर रखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि एक कॉन्सेंट्रेटर एक मिनट में 7 लीटर ऑक्सीजन मरीज के शरीर में पहुंचाने में सक्षम है। ऐसे में कम ऑक्सीजन वाले मरीज को कॉन्सेंट्रेटर के माध्यम से ऑक्सीजन दी जा सकती है। कॉन्सेंट्रेटर के माध्यम से ऑक्सीजन देने के लिए अस्पताल में वार्ड तैयार कर लिया गया है। टाक ने कहा कि किशनगढ़ उपखंड के किसी भी व्यक्ति को कोरोना काल में परेशान होने की जरुरत नहीं है। वे और उनके साथी हर संभव मदद करवा रहे हैं। जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in