20-crore-bribe-deal-from-bvg-company-alleged-video-of-suspended-mayor39s-husband-goes-viral
20-crore-bribe-deal-from-bvg-company-alleged-video-of-suspended-mayor39s-husband-goes-viral

बीवीजी कंपनी से 20 करोड़ की घूस डील, निलंबित मेयर के पति का कथित वीडियो वायरल

जयपुर, 10 जून (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर में डॉ. सौम्या गुर्जर और तीन पार्षदों को निलंबित करन के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने राजधानी जयपुर की सियासत में भूचाल ला दिया है। जिस बीवीजी सफाई कम्पनी के भुगतान को लेकर डॉ. सौम्या गुर्जर और पार्षदों ने विरोध किया उसी बीवीजी कम्पनी से डॉ. सौम्या गुर्जर के पति राजाराम एक वीडियो में सप्लीमेंट्री एग्रीमेंट करने और 270 करोड़ रुपये बकाया भुगतान दिलाने के नाम पर 20 करोड़ की डील करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, हिन्दुस्थान समाचार इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो में निलंबित मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर के पति और उनके सामने बीवीजी कम्पनी के प्रतिनिधि बैठे हैं, जो नगर निगम में रुका हुआ बकाया भुगतान को लेकर डील कर रहे हैं। बीस अप्रैल को बने इस वीडियो में बकाया भुगतान के बदले डील की बातें सुनाई दे रही है, जिसमें चाय पर चर्चा करते हुए पूरा बकाया भुगतान होने पर 10 फीसदी यानी कि 20 करोड़ रुपये की डील हो रही है। यानि, जैसे-जैसे भुगतान होता जाएगा, 10 प्रतिशत कमीशन उन्हें मिलता जाएगा। हालांकि ये बकाया भुगतान 6 महीने में पूरा दिलाने की बात की जा रही है और उसके बदले एकमुश्त 10 करोड़ का चेक देने की बात बीवीजी कम्पनी के प्रतिनिधि सौम्या गुर्जर के पति राजाराम से कर रहे हैं। साथ ही, बीवीजी कम्पनी के प्रतिनिधि कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जो पेनल्टी लगानी है वो लग जाएगी, लेकिन 6 महीने में पूरा पेमेंट रीलिज करवा दीजिए। इसी बीच राजाराम डील का पैसा चेक के नाम से देने पर उखड़ जाते हैं और कह रहे हैं कि डील का पैसा चेक से नहीं ले सकते हैं। इसमें समितियों के चेयरमैनों और पार्षदों की भी हिस्सेदारी है। राजाराम कह रहे हैं कि वो आप अपने आप मैनेज करो, आप सब मैनेज करना जानते हो। उल्लेखनीय है कि जयपुर शहर में बीवीजी कम्पनी पिछले चार साल से घर-घर कचरा कलेक्शन का काम कर रही है। अभी बीवीजी कम्पनी का करीब 276 करोड़ रुपये भुगतान बकाया है। कम्पनी भुगतान को लेकर निगम मेयर से लेकर आयुक्त तक गुहार कर चुकी है, लेकिन डॉ. सौम्या गुर्जर और पार्षद उनकी कार्यशैली से खुश नहीं है। ना ही इस कंपनी का सप्लीमेंट्री एग्रीमेंट की फाइल पर डॉ. सौम्या गुर्जर ने साइन किए और ना ही भुगतान, लेकिन आयुक्त बीवीजी कम्पनी को भुगतान करने के पक्ष में खड़े थे। उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजाराम गुर्जर के खिलाफ प्राथमिक सूचना (पीई) दर्ज कर घूसखोरों की चेन की कडिय़ों को तलाशना शुरू कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो में बीवीजी कंपनी प्रबंधक संदीप चौधरी और निवर्तमान महापौर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर की बातचीत हैं। वीडियो वायरल होने के बाद बीवीजी प्रबंधक भी मोबाइल बन्द कर भूमिगत हो गया है, जबकि राजाराम गुर्जर ने वायरल वीडियो को फर्जी बताते हुए षडयंत्र करार दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in