2-new-rail-service-will-start-for-lohru-jaipur-via-jhunjhunu
2-new-rail-service-will-start-for-lohru-jaipur-via-jhunjhunu

लोहारू-जयपुर वाया झुंझुनू के लिए 2 नई रेल सेवा शुरू होगी

झुंझुनू, 23 फरवरी (हि.स.)। रेल मंत्रालय शेखावाटी क्षेत्र के लिए लोहारू-जयपुर वाया झुंझुनू-सीकर-रींगस के लिए दो जोड़ी रेल सेवा शुरू करने जा रहा है। इनका टाइमटेबल यात्रियों की सुविधा के अनुसार ही तैयार किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने इसके लिए प्रस्ताव बनाकर रेल मंत्रालय के भेजे हैं, जिनके जल्द ही मंजूर होने की संभावना है। मिली जानकारी के अनुसार लोहारू से प्रतिदिन ट्रेन नंबर 02082 सुबह 4 बजे रवाना होकर सूरजगढ़, चिड़ावा, रतनशहर, झुंझुनू, नूआं, मुकुंदगढ़-डूंडलोद, नवलगढ़, सीकर, रींगस होते हुए सुबह 9.35 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से वापसी में लोहारू के लिए यह ट्रेन नंबर 02081 जयपुर से शाम 6.25 बजे रवाना होकर रींगस, सीकर, झुंझुनू होते हुए रात्रि 11 बजे लोहारू पहुंचेगी। लोहारू से दूसरी ट्रेन नंबर 19736 प्रतिदिन सुबह 6.20 बजे रवाना होकर सूरजगढ़, चिड़ावा, रतन शहर, झुंझुनू, नूआं, मुकुंदगढ़-डूंडलोद, नवलगढ़, सीकर, रींगस होते हुए दोपहर 12.15 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से यह ट्रेन वापसी में ट्रेन नंबर 19735 दोपहर 1.40 बजे चलेगी जो रींगस, सीकर, झुंझुनू होते हुए रात्रि 7.45 बजे लोहारू पहुंचेगी। क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि लोहारू-जयपुर के बीच नियमित रेल सेवा हो और उनका टाइमटेबल यात्रियों की सुविधा के अनुसार हो। अब शेखावाटी के रेल यात्रियों का जयपुर आवागमन आसान हो जाएगा और जयपुर से मुंबई जाने वाली जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस और दिल्ली सराय रोहिल्ला-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश सर्राफ / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in