2-fci-officials-arrested-for-taking-bribe-of-one-lakh
2-fci-officials-arrested-for-taking-bribe-of-one-lakh

एफसीआई के 2 अधिकारी एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भरतपुर, 24 जून (हि.स.)। भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को भारतीय खाद्य निगम आगार भरतपुर के प्रबंधक और सहायक श्रेणी प्रथम कर्मचारी को एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एफसीआई के प्रबंधक मुन्नूलाल मौर्य और विनोद कुमार कश्यप ने यह रिश्वत राशि परिवादी से आगार में जमा कराए गए खाद्यान्न के कट्टों की जमा रसीद देने की एवज में मांगी थी। एसीबी के उप अधीक्षक परमेश्वर लाल ने बताया कि परिवादी आदित्य अग्रवाल के नाना महावीर के नाम से महावीर ट्रेडिंग कंपनी रजिस्टर्ड है, जिसके पास कस्बा रूपवास की अनाज मंडी में गेहूं की हैंडलिंग और परिवहन का कार्य है। जो भारतीय खाद्य निगम अलवर की ओर से दिया गया है। भारतीय खाद्य निगम भरतपुर आगार की ओर से अनाज मंडी रूपवास में 91 हजार कट्टे दिए गए थे। इन कट्टों की तुलाई करवा कर परिवादी आदित्य अग्रवाल परिवहन करवा भरतपुर आगार में पहुंचाता था। परिवादी ने ये कट्टे रूपवास अनाज मंडी से परिवहन कर भरतपुर आगार में जमा करवा दिए। गत शुक्रवार को परिवादी आदित्य ने भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में पदस्थापित एजी-प्रथम विनोद कश्यप की ओर से इन कट्टों का एक रुपए प्रति कट्टे के हिसाब से कमीशन मांगा गया। इसके बाद ही जमा रसीद देने की बात कही गई। रिश्वत मांगने पर परिवादी आदित्य ने इसकी शिकायत एसीबी भरतपुर कार्यालय में की। शिकायत के बाद एसीबी टीम ने सत्यापन करवाया। इसके बाद गुरुवार को आरोपी विनोद कुमार कश्यप ने परिवादी से एक लाख रुपए प्राप्त कर उनमें से 20 हजार रुपये प्रबंधक मुन्नूलाल मौर्य को दे दिए। एसीबी ने गुरुवार को कार्रवाई कर मुन्नूलाल मौर्य से 20 हजार रुपये और विनोद कुमार कश्यप से 80 हजार रुपए रिश्वत राशि बरामद कर ली है। आदित्य ने बताया कि उसके महावीर ट्रेडिंग कंपनी की पॉवर ऑफ अटॉर्नी उसके पास है। वह गेहूं को रूपवास मंडी से ले जाकर एफसीआई गोदाम में रखवाता है। गेंहू राशन की दुकानों में बांटने के लिए जाता है। कट्टे गत 17 तारीख से गोदाम में रखे हुए हैं लेकिन पैसे नहीं देने के कारण उसके कट्टे जमा नहीं किए गए। आदित्य अभी तक 98 हज़ार कट्टे जमा करवा चुका है। जिससे परेशान होकर आदित्य ने 23 जून को एसीबी में शिकायत की। परिवादी आदित्य उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के खेरागढ़ का रहने वाला है और महावीर ट्रेडिंग कंपनी उसके नाना महावीर की है। महावीर ट्रेडिंग कंपनी की पॉवर ऑफ अटॉर्नी आदित्य ने अपने नाम करवा रखी है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in