18-mld-plant-will-get-rid-of-decades-old-pollution-problem-kailash-choudhary
18-mld-plant-will-get-rid-of-decades-old-pollution-problem-kailash-choudhary

18 एमएलडी प्लांट से दशकों पुरानी प्रदूषण की समस्या से मिलेगी निजात : कैलाश चौधरी

बाड़मेर, 01 जून (हि.स.)। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को भारत एवं राजस्थान सरकार की संयुक्त आईपीडीएस योजना अंतर्गत बालोतरा में नवनिर्मित 18 एमएलडी जेडएलडी परियोजना का वर्चुअल रूप से लोकार्पण एवं उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस लोकार्पण समारोह में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि बालोतरा को मिली इस 132 करोड़ रुपये की परियोजना के प्रारंभ होने से उद्योग इकाइयां अपनी पूर्ण क्षमता से संचालित हो सकेगी एवं क्षेत्र में आर्थिक विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से देश में पॉपलीन नगरी के नाम से प्रसिद्ध बालोतरा शहर की दशकों पुरानी प्रदूषण की समस्या से अब निजात मिलने की उम्मीद जगी है। 18 एमएलडी जेडएलडी प्लांट के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी ने कहा कि बालोतरा के माथे पर लगा प्रदूषण का दाग प्लांट के स्थापित होने के साथ ही मिट जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदूषण समस्या के प्रति मोदी सरकार लगातार समाधान की तरफ बढ़ रही है, साथ ही उद्योगों के संरक्षण और संवर्धन के लिए भी वचनबद्ध रही है। खेड़ रोड़ स्थित सीईटीपी ट्रस्ट के सामने स्थापित प्लांट करीब 132 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है। इसकी क्षमता 18 एमएलडी जेडएलडी होगी। इस परियोजना के तैयार होने के बाद अब बालोतरा में प्रतिदिन करोड़ों लीटर भू जल का संरक्षण होगा और यहां पानी की गुणवत्ता भी सुधरेगी। इसके साथ ही 90 फीसदी दूषित पानी को पुन: उपचारित करके उपयोग में भी लाया जा सकेगा। बालोतरा कपड़ा उद्योग से निकलने वाला रंगीन पानी पूरी तरह से ट्रीट हो जाने के कारण लूणी नदी और इसके आस-पास फैले खेतों में भी प्रदूषण की समस्या समाप्त होगी। चौधरी ने कहा कि इस प्लांट के शुरू होने से बालोतरा के कपड़ा उद्योग को नई ऊंचाई मिलेगी। वहीं हजारों श्रमिकों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। प्लांट के शिलान्यास के बाद कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बालोतरा के खेड़ रोड़ पर मोदी सरकार के सात साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा के राष्ट्रव्यापी अभियान सेवा ही संगठन के तहत मंडल के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ परिंडे लगाकर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने मोदी सरकार के सात साल के कार्यकाल को ऐतिहासिक व स्वर्णिम बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में राष्ट्रीयता की भावना का विकास हुआ है। देश आत्मनिर्भर भारत की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। चौधरी ने बताया कि इन सात वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे कई निर्णय किए, जिसने देश की छवि ही बदलकर रख दी। कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि ऐसे विवादित फैसले जो दशकों तक अटके हुए थे, जिन्हें जानबूझकर लटकाया गया था। जिन विवादित मुद्दों को पिछली सरकारों ने छूने तक की हिम्मत नहीं दिखाई, उन्हें मोदी सरकार ने एक झटके में जड़ से खत्म कर दिया। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर 70 साल तक आर्टिकल 370 की जंजीरों में जकड़ा रहा। पांच अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने कश्मीर को अनुच्छेद 370 से मुक्ति दे दी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in