17 पाक विस्थापित नागरिकों को मिली भारतीय नागरिकता
17 पाक विस्थापित नागरिकों को मिली भारतीय नागरिकता

17 पाक विस्थापित नागरिकों को मिली भारतीय नागरिकता

पाली, 04 दिसम्बर (हि.स.)। जिला कलेक्टर अंश दीप ने शुक्रवार सवेरे जिला परिषद सभागार में 17 पाक विस्थापित नागरिकों को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र प्रदान किए। पाली व बाली क्षेत्र के इन 17 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता मिलने के बाद खुशी उनके चेहरे से झलक उठी। जिला परिषद सभागार में आयोजित सादे समारोह में जिला कलेक्टर अंश दीप के साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्रसिंह चौधरी तथा उपखण्ड अधिकारी उत्सव कौशल ने पाक विस्थापित नागरिकों को भारतीय नागरिकता मिलने पर बधाई व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पाली के शिवाजी नगर की द्रोपदी पुत्री सवाईलाल, बाली तहसील के रडावा गांव के हेमचन्द पुत्र मोहनलाल, पाली के शिवाजी नगर की सीता बाई पुत्री सवाईलाल, बाली के रडावा गांव के अशोक पुत्र मांगीलाल, पाली के लोकेश पुत्र चेतन, बाली की सावित्री पुत्री मोहनलाल, ताराचंद पुत्र मोहनलाल, कंचन पुत्री मोहनलाल, केसर पुत्र अमृतलाल, पाली की किनिया पुत्री चेतन, कृष्णदास पुत्र चेतन, बाली के बारवा की लछमी पुत्री समाजी, मोहनबाई पत्नी आसूसिंह, पाली की निर्मला पुत्री चेतन, सुनिल कुमार पुत्र सवाईलाल तथा बाली के बारवा गांव निवासी हरीलाल पुत्र समाजी एवं गीता पुत्री समाजी को भारतीय नागरिका के प्रमाण पत्र सौंपे गए। भारतीय नागरिका प्रमाण पत्र मिलने के बाद सभी 17 नागरिक खुशी से फुले नहीं समाएं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in