16-day-chetichand-festival-will-begin-with-the-installation-of-21-feet-jhulelal-statue
16-day-chetichand-festival-will-begin-with-the-installation-of-21-feet-jhulelal-statue

21 फीट की झूलेलाल की मूर्ति की स्थापना से शुरू होगा 16 दिवसीय चेटीचंड महोत्सव

अजमेर, 09 मार्च(हि.स.)। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में शहर की विभिन्न आवासीय काॅलोनियों व क्षेत्रीय सिंधी पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं, स्कूलों के आपसी सहयोग से 7 वां झूलेलाल जयंती महोत्सव 3 अप्रेल से 18 अप्रेल तक बडे़ धूमधाम से मनाया जायेगा। अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि 16 दिवसीय धार्मिक व सांस्कृतिक, चिकित्सा व रक्तदान शिविर, सिंधी व्यंजन, नृत्य, गायन, लाडा, खेलकूद, झूलेलाल बनो प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, सिंधी भाषा मान्यता दिवस पर कार्यक्रम, संत कंवर राम जयंती, चेटीचण्ड शोभायात्रा जुलूस का मार्ग में जगह जगह स्वागत जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जतोई दरबार, नगीना बाग के भाई फतनदास ने बताया कि इस वर्ष 3 अप्रेल को पखवाडे़ के शुभारंभ के अवसर पर विशाल वरुणअवतार झूलेलाल की 21 फीट की मूर्ति की स्थापना के साथ धार्मिक आयोजन संत महात्माओं की उपस्थिति में किया जायेगा। महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि पखवाडा कार्यक्रम सिन्धी समाज महासमिति, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु समिति, अजमेर सिंधी सेंट्रल महासमिति, अजयनगर सिन्धी समाज, वैशाली सिन्धी सेवा समिति, पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशाील, आदर्श सिन्धी पंचायत, आदर्श नगर, सिन्धी विकास समिति, चंदवरदायी नगर, सिन्धु सोसाइटी मदार, सिन्धु ज्योति सेवा समिति, झूलेलाल मन्दिर प्रेम प्रकाश आश्रम मार्ग, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विकास समिति, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, सिन्धी सोशल वेल्फेयर सोसाइटी मदार, नवयुवक सेवा मण्डल.आशा गंज, पूज्य सिन्धी पंचायत,धोला भाटा,सिन्धी सोशल वैलफेयर सोसाइटी, कोटडा, सिन्धी सेवा समिति, हरिभाउ विस्तार, सिन्धी लेडिज क्लब अजमेर, संत कंवर राम मंडल, सिंधी युवा संगठन, निर्मल धाम दरबार, सिंधी काउंसिल आफ इंडिया;युवा शाखा के सहयोग से आयोजन किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in