154-percent-health-workers-put-corona-vaccine-against-target
154-percent-health-workers-put-corona-vaccine-against-target

लक्ष्य के मुकाबले 154 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

बीकानेर, 29 जनवरी (हि.स.)। बीकानेर में कोविड टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों में उत्साह चरम पर है। जहां दो दिन पहले लक्ष्य के विरुद्ध 96 प्रतिशत उपलब्धि रही वहीं गुरुवार को ये आंकड़ा 154 प्रतिशत से भी ऊपर पहुँच गया। जिले के 7 कन्द्रों पर 600 व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए एसएमएस भेजे गए थे लेकिन पहुँच गए डेढ़ गुणा से ज्यादा और कुल 926 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने व एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, आरसीएचओ डॉ आर.के. गुप्ता व डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेन्द्र तनेजा डिस्पेंसरी की ओर से शहीद मेजर जेम्स थॉमस विद्यालय में लगे बूथ पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने मौजूद रहे। एक केंद्र को छोड़कर सभी बूथ पर उपलब्धि 100 प्रतिशत से ज्यादा रही। ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योकि को-विन सॉफ्टवेयर में किए गए अपडेट अनुसार प्रत्येक पंजीकृत व्यक्ति टीकाकरण करवाने पहुँच सकता है चाहे उसे उस दिन बुलाया गया हो या नहीं। फिर क्या था वो तो पहुंचे ही जिन्हें टीका लगना था और कुछ वो भी पहुँच गए जिन्हें आने वाले 2 दिनों में लगना था। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार व एमसीएचएन दिवस के चलते केवल शहरी क्षेत्र में ही कोविड टीकाकरण रखा गया था। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि मेहता द्वारा समीक्षा बैठक में सुझाई गई रणनीति के फलस्वरूप टीकाकरण का स्तर बढ़ गया है। समस्त स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण का मौका अगले 2 दिन तक ही मिलना है ऐसे में सभी स्वास्थ्यकर्मी सचेत हो केन्द्रों पर उमड़ रहे हैं। इसलिए शुक्रवार को जिले में 30 बूथ पर एक साथ टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फोर्ट डिस्पेंसरी में डॉ रेखा रस्तोगी व डॉ एम अबरार पंवार के नेतृत्व में 50 के लक्ष्य के विरुद्ध 221 स्वास्थ्यकर्मियों ने, यूपीएचसी न. 7 में डॉ एम ए दाउदी के प्रबंधन में 50 के लक्ष्य के विरुद्ध 87 स्वास्थ्यकर्मियों ने, पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक व डायबिटिक सेंटर के 4 बूथों पर कुल 400 के लक्ष्य के मुकाबले 500 ने व मेडिकल कॉलेज के पुराने भवन में 100 के बदले 118 ने टीके लगवाए। 554 पुरुषों जबकि 372 महिला स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगे। डॉ आर.के.गुप्ता ने बताया कि केवल एक व्यक्ति को सामान्य एईएफ आई लक्षण आए जिसे सामान्य उपचार दे दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in