15 lakh in Rajasthan bodybuilding, Mr. Rajasthan will get one lakh
15 lakh in Rajasthan bodybuilding, Mr. Rajasthan will get one lakh

राजस्थान बॉडीबिल्डिंग में 15 लाख के इनाम, मिस्टर राजस्थान को मिलेंगे एक लाख

जयपुर, 17 जनवरी (हि. स.)। कोरोना काल में पहली बार आयोजित हो रही राजस्थान बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप को यादगार बनाने के लिए 15 लाख रुपए की इनामी राशि रखी गई है। चैंपियनशिप का आयोजन 24 जनवरी को मानसरोवर स्थित जौहरी मैरिज हॉल में किया जाएगा। प्रतियोगिता में करीब 300 प्रतियोगी हिस्सा लेंगे। राजस्थान स्टेट बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन यादव ने रविवार को बताया कि राज्यसभा सांसद नीरज डांगी को आयोजन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि अरुण चौधरी को आयोजन सचिव बनाया गया है। नीरज डांगी एसोसिएशन के चेयरमैन भी हैं। यादव ने बताया कि प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में तीन और महिला वर्ग में दो स्पर्धाएं होंगी। पुरुष वर्ग में मिस्टर राजस्थान को एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार मिलेगा, जबकि मोस्ट इम्प्रूव्ड बॉडीबिल्डर को 21 हजार और बेस्ट पोजर को 15 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। मैन फिजिक स्पर्धा के विजेता को 51 हजार, उपविजेता को 21 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतियोगी को 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह क्लासिक बॉडीबिल्डिंग के प्रथम तीन प्रतियोगियों को 51, 21 और 11 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा बॉडी बिल्डिंग के 9 वजन वर्गों में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले प्रतियोगियों को क्रमश: 15, 11 और 5 हजार रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि महिला वर्ग में वुमैन फिटनेस और वुमैन बिकनी स्पर्धा में प्रथम तीन प्रतियोगियों को क्रमश: 21, 11 और 5 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। नगद पुरस्कार के साथ ही पुरुष वर्ग की तीन और महिला वर्ग की दो स्पर्धाओं के विजेता प्रतियोगियों को पूरे वर्ष फूड सप्लीमेंट दिया जाएगा, जिसकी कीमत 4 लाख 80 हजार रुपये होगी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संंदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in