125-corona-patients-on-republic-day-in-rajasthan-not-a-single-death
125-corona-patients-on-republic-day-in-rajasthan-not-a-single-death

राजस्थान में गणतंत्र दिवस पर कोरोना के 125 मरीज, एक भी मौत नहीं

जयपुर, 26 जनवरी (हि. स.)। राजस्थान में गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। इस महीने मंगलवार को पांचवां मौका रहा, जब कोरोना ने किसी संक्रमित के प्राण नहीं लिए। प्रदेश में मंगलवार शाम 6 बजे तक गुजरे 24 घंटों में अब तक के सबसे कम 125 नए मरीज मिले। प्रदेश में मंगलवार को 15 जिलों में कोरोना के नए मरीज शून्य रहे। जबकि, राजधानी जयपुर समेत सिर्फ चार जिलों में ही नए मरीज दो अंकों तक पहुंचे। चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार शाम जारी किए स्टेट बुलेटिन में राज्य के 18 जिलों में 125 नए मरीजों की पुष्टि की गई। सुकून रहा कि प्रदेश के 7 जिलों बारां, भरतपुर, बीकानेर, चूरू, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, झालावाड़, करौली, पाली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही व टोंक जिले में मंगलवार को नए मरीजों की संख्या शून्य रही। राजधानी जयपुर समेत सिर्फ 4 जिले ही ऐसे रहे, जहां नए मरीजों का आंकड़ा दो अंकों तक पहुंचा। बीते 24 घंटों में अजमेर में 13, जयपुर में 22, कोटा में 34 तथा नागौर में 15 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनके अलावा शेष सभी जिलों में नए मरीजों का आंकड़ा 7 से आगे नहीं बढ़ पाया। गुजरे 24 घंटों में 257 संक्रमित मरीजों को कोरोना से राहत मिल गई। इस कारण राज्य में सक्रिय केस कम होकर 2 हजार 836 ही रह गए हैं। जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण के आंकड़े अब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को काफी राहत दे रहे हैं। यहां अब कोरोना संक्रमण के आंकड़े स्थिर है। जिले में मंगलवार को भी सिर्फ 22 मरीज मिले, जबकि कुछ दिनों पहले तक जयपुर जिले में सर्वाधिक मरीज मिल रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in