12-policemen-of-kotwali-get-corona-infection
12-policemen-of-kotwali-get-corona-infection

कोतवाली के 12 पुलिस कर्मियों को हुआ कोरोना संक्रमण

बांसवाड़ा, 25 अप्रैल (हि.स.)। जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। जहां परिवार के परिवार संक्रमित हो रहे हैं तो दूसरी और आमजन को कोरोना से बचने के लिए उनकी सुरक्षा में दिन रात खड़े रहने वाले पुलिस के जवान भी इससे बच नहीं पा रहे हैं। शहर कोतवाली में कार्यरत 12 पुलिस जवानों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव आने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और जो शेष रह गए हैं वह भी कोरोनो की जांच करवाने हॉस्पिटल पहुंच गए हैं। शनिवार देर रात महात्मा गांधी चिकित्सालय की ओर से जारी बुलेटिन में यह बात सामने आई कि इसमें कोतवाली पुलिस थाने के 12 पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव हैं। इसमें एक एएसआई, एक एसआई व 10 कॉन्स्टेबल संक्रमित हुए हैं। उल्लेखनीय यह भी है कि इससे पूर्व शहर कोतवाल मोतीसिंह की पत्नी की भी मौत कोरोना से होने के कारण वह भी एकांतवास (आइसोलेशन) में है। पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह ने कोतवाली में अन्य थानों से अस्थायी रूप से कर्मचारियों को पदस्थापित किया है। वहीं पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों ने ख़ौफ़ बना हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/सुभाष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in