11-shops-seas-lack-of-social-distancing
11-shops-seas-lack-of-social-distancing

11 दुकानें सीज, सोशल डिस्टेंसिंग का अभाव

जोधपुर, 14 अपे्रल (हि.स.)। शहर में दुकानदार कोविड नियमों का लगातार उल्लंघन कर रहे है। ऐसे में नगर निगम व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से उनके खिलाफ सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को भी कई स्थानों पर किताबों, मोबाइल, शराब और चाय की दुकानों के खिलाफ सीजिंग कार्रवाई की गई। नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने बताया कि शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसका मुख्य कारण बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नही होना और लोगों का मास्क नहीं पहनना है। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर गठित जॉइंट एनफोर्समेंट टीम दक्षिण ने बुधवार को अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 11 प्रतिष्ठानों को सीज किया है। अतिरिक्त आयुक्त राकेश शर्मा और एसीपी नीरज शर्मा के निर्देशन में हनुमान सिंह, पुलिस निरीक्षक सुमेरदान, भंवरलाल किशोर सिंह, अतिक्रमण प्रभारी दीपक कनौजिया, राजेश तेजी, सह प्रभारी दिनेश कल्ला की टीम ने कार्रवाई करते हुए बॉम्बे मोटर चौराहा स्थित कृष्णा मोबाइल सेल एंड सर्विस, ओम मोबाइल, चौपासनी रोड स्थित नागोरी टी स्टाल, पहला पुलिया स्थित कृष्णा टी स्टॉल, मसूरिया नट बस्ती स्थित शराब दुकान, तार घर के पास स्थित भाटी टी स्टॉल ,न्यू तोलानी फूड कॉर्नर, तोलानी रेस्टोरेंट एंड पान कॉर्नर, जालोरी गेट स्थित बुक वल्र्ड, सेकंड हैंड बुक एंड कंपनी ओर प्रकाश ब्रदर्स को सीज करने की कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि बंद कराई गईं सभी दुकानों पर हमेशा जमावड़ा लगा रहता है। सभी जल्दी खरीदारी करने के प्रयास में एक-दूसरे से सट कर खड़े रहते है। कई लोग बगैर मास्क के भी खड़े रहते हैं। ऐसे में कोरोना फैलने की आशंका हमेशा बनी रहती है। इस कारण से इन दुकानों को सील कर दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in