10-thousand-homeguards-will-come-on-the-road-in-rajasthan-to-help-the-police-personnel
10-thousand-homeguards-will-come-on-the-road-in-rajasthan-to-help-the-police-personnel

पुलिस के जवानों की मदद के लिए राजस्थान में 10 हजार होमगार्ड उतरेंगे सडक़ पर

जयपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने के लिए अब 10 हजार होमगार्ड के जवान भी पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। गृह विभाग ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए 10 हजार होमगार्ड लगाने की स्वीकृति दे दी है। इससे पहले सरकार ने 3 हजार होमगार्ड की स्वीकृति दी थी। सीएम अशोक गहलोत ने कोविड 19 की रोकथाम के लिए जारी की गई नई गाइडलाइन को जमीनी धरातल पर उतारने के लिए 10 हजार शहरी और ग्रामीण होमगार्ड लगाने का निर्णय किया गया है। गृह विभाग ने होमगार्ड लगाने के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। ये सभी होमगार्ड कोरोना रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन की पालना करवाने में पुलिस प्रशासन की मदद करेंगे, साथ ही सामाजिक दूरी के मानकों की पालना, मास्क पहनने, माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने और संयुक्त पुलिस दल बनाने के लिए पुलिस का सहयोग करेंगे। इससे पहले दो बार गृह विभाग ने शहरी और ग्रामीण होमगार्ड लगाने की स्वीकृति प्रदान की थी। राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अपना रौद्र रूप दिखा रही है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5 लाख 63 हजार 577 तक पहुंच गई है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in