
बीकानेर, 25 जुलाई (हि.स.)। राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने शनिवार को एक आदेश जारी कर राज्य सरकार के परामर्श से आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह को 3 वर्ष अथवा 70 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक इनमें से जो भी पहले हो के लिए राजस्थान के बीकानेर स्थित महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी (एमजीएसयू) का कुलपति नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पिछले काफी समय से कुलपति का पद खाली था तो अब राज्यपाल ने कुलपति पद पर नई नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर-hindusthansamachar.in