दो शातिर अंतर्राज्यीय नकबजन गिरफ्तार
दो शातिर अंतर्राज्यीय नकबजन गिरफ्तार

दो शातिर अंतर्राज्यीय नकबजन गिरफ्तार

अजमेर, 01 अगस्त (हि.सं)। क्रिश्चियन गंज पुलिस थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों का पुलिस टीम ने पर्दाफाश करते हुए दो अतंर्राज्यीय नकबजनों को गिरफ्तार किया है। क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि सरवाड़ थाने के रहने वाले सत्या बागरिया और कोठियां कला फूलिया थाने के उमराव लोहार को गिरफ्तार किया गया है। यह अंतरराज्यीय गिरोह से संबंध रखने वाले बावरिया जाति के लोग हैं, जो दिन में नकबजनी की वारदात करने में माहिर होते हैं। बहरहाल दोनों मुल्जिमान को गिरफ्तार कर माल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। अभियुक्त उमराव इस गैंग का सरगना है, जिसने अपनी गैंग में सरवाड व इसके आस.पास के क्षेत्र के गरीब बागरिया जाति के युवकों को शामिल कर रखा है। जिनको यह संपूर्ण राजस्थान समेत अन्य राज्यों दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा व अन्य जगहों पर ले जाता है व खानाबदहोश की तरह रखकर स्वयं कोई मोटरसाइकिल लेकर रेकी कर सूने मकानों को चिन्हित करता है वे ऐसा स्थान मिलने पर उस मकान में इन युवकों से नकबजनी की वारदात करवा कर चोरी का माल लेकर तुरंत अपने गांव चला जाता है, 16 जुलाई 2020 को अजमेर के ज्ञान विहार मेें एक मकान पर ताले लगे देखे तो उमराव ने मकान को चिन्हित कर स्वयं ने सत्या सहित अन्य के साथ मकान के ताले तोड़ कर नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपित ने अजमेर के अलावा उदयपुर, जयपुर, किशनगढ, ब्यावर, भीलवाडा, राजसंमद, दिल्ली, गुरूग्राम, बैंगलोर में वारदातें करना स्वीकार किया है। सीआई दिनेश कुमावत ने बताया कि आरोपित उमराव एक शातिर नकबजन है, जिसके खिलाफ ब्यावर सिटी थाना, बिजयनगर अजमेर व फूलियाकलां भीलवाड़ा में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। दोनों अपराधियों के रिकार्ड का संकलन किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in