जोधपुर के दो बस यात्रियों की मौत, 10 घायल
जोधपुर के दो बस यात्रियों की मौत, 10 घायल

जोधपुर के दो बस यात्रियों की मौत, 10 घायल

अजमेर, 18 नवम्बर(हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर अजमेर जिले के मांगलियावास पुलिस थाना अन्तर्गत केसरपुरा पुलिया के पास बुधवार सुबह एक यात्री बस और ट्रेलर में टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार बस चालक को झपकी आने अथवा सुबह के कोहरे के कारण यह हादसा घटा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय पहुंचाया। साथ ही दोनों वाहनों को मौके से हटाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस के अनुसार मरने वाले कनोडिया जोधपुर निवासी 70 वर्षीय डूंगरसिंह राजपुरोहित व 35 वर्षीय रिडमल राजपुरोहित हैं। जबकि घायल होने वालों में गोविन्दगढ़ अलवर निवासी चिमनलाल मीणा, रोशनलाल शर्मा, कनोडिया निवासी बजरंग राजपुरोहित, श्रवणसिंह राजपुरोहित तथा बाडमेर निवासी खुशशरणसिंह है। अजमेर से जैसलमेर जा रही थी बस जानकारी के अनुसार, यात्री बस अजमेर से जैसलमेर की ओर जा रही थी। इसी दौरान सुबह करीब चार बजे ब्यावर से पहले मांगलियावास के पास तेज रफ्तार बस ने आगे चल रहे ट्रेलर में टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बस सवार यात्रियों में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस में 30 से 35 यात्री सवार थे।दुर्घटना के साथ ही मची चीख पुकार में आस पास के क्षेत्र में रहने वाले और राहगीरों ने घटना स्थल पर पहुंच कर यात्रियों को बाहर निकाला। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जाप्ते ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस के अनुसार बस चालक को झपकी आने अथवा सुबह के कोहरे के कारण यह हादसा घटा। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in