जोधपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और प्राकृतिक चिकित्सा एवं बीएससी फाइनल ईयर की मुख्य परीक्षाएं 11 अगस्त से होगी। विवि परीक्षा नियंत्रक ने कुलपति प्रो. अभिमन्यु कुमार के निर्देश पर आदेश जारी किए। आयुर्वेद प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष, यूनानी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष, होम्योपैथी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष और बीएससी आयुर्वेद नर्सिंग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष और प्राकृतिक चिकित्सा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की परीक्षा और एमडी आयुर्वेद के प्रथम व द्वितीय वर्ष, एमडी होम्योपैथी प्रथम, डीएएन एंड पी के प्रथम और एक वर्षीय पंचकर्म, योग व प्राकृतिक चिकित्सा व आस्टियोपैथी की परीक्षाओं को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। इसके अलावा सभी पूरक परीक्षा भी फिलहाल अग्रिम आदेश तक स्थगित हैं। संभवत: सितंबर माह के द्वितीय सप्ताह में हो सकती हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in